अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस बार भी अपने एक्सप्रेशंस की वजह से ही. गुरुवार को Republican National Convention (RNC) के आखिरी दिन स्टेज पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप- जो व्हाइट हाउस में उनकी एडवाइज़र भी हैं- दिखाई दीं. यहां ट्रंप ने अपनी पार्टी की ओर से दूसरे टर्म के लिए नॉमिनेशन स्वीकार किया और संबोधन दिया. हालांकि, चर्चा सबसे ज्यादा उस घटना की हो रही है, जब मेलानिया ने इवांका ट्रंप के भाषण के बाद स्टेज पर उनका स्वागत किया.
इवांका ट्रंप ने अपने पिता ट्रंप की एक्सेप्टेन्स स्पीच के लिए उनका स्टेज पर स्वागत किया और मेलानिया ट्रंप के सामने से गुज़रकर ट्रंप के बगल में आकर खड़ी हुईं. इसी दौरान मेलानिया, इवांका को देखकर मुस्कुराईं. हालांकि, कैमरे पर इवांका की भाव-भंगिमा तो कैप्चर नहीं हुई लेकिन मेलानिया को देखकर जरूर लगा कि वो इवांका का रिस्पॉन्स देखकर खुश नहीं हुईं. मुस्कुराने के बाद एक सेकेंड के भीतर ही उनके चेहरे के भाव बदल गए और उनका चेहरा वापस गंभीर हो गया.
उनके इन एक्सप्रेशंस की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इस दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जो अब तक 50 लाख बार देखा जा चुका है.
उनके इस एक्सप्रेशंस पर ट्विटर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.
इसके अलावा कुछ यूजर्स ने मेलानिया ट्रंप की ग्रीन ड्रेस का भी मजाक उड़ाया है, जिसमें कॉमेडियन ट्रेवर नोआ का शो The Daily Show भी शामिल है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा होने लगी है कि मेलानिया ट्रंप और उनकी सौतेली बेटी इवांका ट्रंप के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. People Magazine के मुताबिक, मेलानिया ट्रंप की दोस्त और पूर्व सलाहकार स्टेफनी विंस्टन वॉकॉफ अपना मेमोऑर 'Melania & Me' रिलीज़ कर रही है, जिसमें उन्होंने दोनों के रिश्तों पर 'हैरान' करने वाली जानकारी दी है. जानकारी है कि इसमें कहा स्टेफनी वॉकॉफ ने बताया है कि कैसे मेलानिया ट्रंप ने 2016 के ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में इवांका ट्रंप को फोटो सेशन से दूर रखने की कोशिश की थी. वहीं कथित रूप से इसमें ऐसे भी दावे किए गए हैं कि इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुश्नर ने मेलानिया ट्रंप को दबाने और उनपर कंट्रोल करने की कोशिश की थी.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन जाएंगी?
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singh© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.