Allan Lichtman अमेरिका के नए नॉस्त्रेदमस (Nostradamus) के रूप में पहचान हासिल कर चुके हैं. अमेरिकी इलेक्शन से जुड़ी कई सटीक भविष्यवाणी और सही विश्लेषण की वजह से उन्हें ये पहचान मिली है. अमेरिकी इलेक्शन की उनकी दस में से नौ भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी हैं. जिसके बाद उनकी मेथ्डोलॉजी को लोग पसंद करने लगे हैं. इस बार अमेरिका का चुनावी भविष्य क्या होगा, ये समझाने के लिए उन्होंने 13 कीज टू द व्हाइट हाउस (13 keys to the White House) नाम से प्रिडक्शन तैयार किया है. ये कीज असल में ट्रू और फॉल्स सवालों की एक फेहरिस्त है. चलिए जानते हैं क्या हैं ये 13 की.
13 कीज टू व्हाइट हाउस
इन तेरह कीज में Allan Lichtman ने पार्टी मेनडेट, नॉमिनेशन कॉन्टेस्ट, इनकंबेंसी, शॉर्ट टर्म इकोनॉमिक स्टेबिलिटी, लॉन्ग टर्म इकॉनोमिक ग्रोथ, पॉलिसी शिफ्ट, सोशल स्टेबिलिटी, स्कैंडल फ्री, फॉरन/ मिल्ट्री मिस हैप, फॉरन/ मिलिट्री ट्राइंफ, इंकंबेंट चार्म और चैलेंजर अपील पर सवाल किए हैं. इन कीज में किस कैंडिडेट को ज्यादा कैरिजमेटिक मानते हैं. कौन सा कैंडिडेट घोटालों से दूर है. किन कैंडिडेट के लिए कोई चैलेंज नहीं है. किसके कार्यकाल में सबसे कम रिसेशन हुआ था. किसके कार्यकाल में कम से कम फॉरन या मिलिट्री फेलियर देखा गया था जैसे सवाल पूछे गए हैं.
Lichtman की यह है 13 कुंजियां
पार्टी का जनादेश: मध्यावधि चुनावों के बाद, मौजूदा पार्टी पिछले मध्यावधि चुनावों की तुलना में अधिक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा सीटें हासिल करती है.
नामांकन प्रतियोगिता: मौजूदा पार्टी के नामांकन के लिए कोई महत्वपूर्ण चुनौती नहीं है.
सत्ता: वर्तमान अध्यक्ष मौजूदा पार्टी का प्रतिनिधित्व करता है.
थर्ड पार्टी फैक्टर : कोई थर्ड पार्टी या स्वतंत्र अभियान नहीं है.
अल्पकालिक आर्थिक स्थिरता: चुनाव अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था को मंदी का सामना नहीं करना पड़ता है.
दीर्घकालिक आर्थिक विकास: वास्तविक प्रति व्यक्ति आर्थिक विकास पिछले दो कार्यकालों की औसत वृद्धि के बराबर या उससे अधिक है.
नीति परिवर्तन: मौजूदा प्रशासन राष्ट्रीय नीति में बड़े बदलाव करता है.
सामाजिक स्थिरता: पूरे कार्यकाल में कोई दीर्घकालिक सामाजिक अशांति नहीं है.
घोटाला मुक्त: मौजूदा प्रशासन बड़े घोटालों से मुक्त रहता है.
विदेशी/सैन्य दुर्घटनाएं: मौजूदा प्रशासन के तहत विदेशी या सैन्य मामलों में कोई महत्वपूर्ण विफलता नहीं होती है.
विदेशी/सैन्य जीत: निवर्तमान प्रशासन विदेशी या सैन्य मामलों में महत्वपूर्ण सफलताएँ प्राप्त करता है.
मौजूदा आकर्षण: मौजूदा पार्टी के उम्मीदवार के पास करिश्मा है या उसे राष्ट्रीय नायक का दर्जा प्राप्त है.
चुनौती देने वाली अपील: विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के पास करिश्मा या राष्ट्रीय नायक का दर्जा नहीं है.
जनता का जवाब
इन सवालों के जवाब में यूएस की जनता ने आर्थिक हालात के मद्देनजर ट्रंप को ज्यादा फेवरेबल प्रेसिडेंट माना है. 41 परसेंट पार्टिसिपेट ने ट्रंप की इकोनॉमिक अप्रोच को बाइडेन से बेहतर बताया है. जबकि 34 ने बाइडेन को पसंद किया है. कुछ ने इस मामले में अनभिज्ञता भी जाहिर की है. हालांकि किसी भी चुनावी प्रिडक्शन के बारे में Allan Lichtman खुद कहते हैं कि इन्हें एकदम सटीक नहीं माना जाना चाहिए. चुनाव के दौरान मतदाता का मनोविज्ञान क्या होता है ये आंकना बहुत मुश्किल होता है. इसके साथ ही वो सभी से मतदान करने और सही नतीजों का इंतजार करने की अपील भी करते हैं.
ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: Gorakhpur में Ravi Kishan के साथ सियासत और स्वाद का तड़का
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.