अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ारों के सपाट खुलने के आसार हैं, क्योंकि निवेशक द्वारा सावधानी बरते जाने की संभावना है.
गिफ्ट निफ्टी वायदा सुबह 07:48 बजे IST पर 24,268 पर कारोबार कर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 मंगलवार के बंद 24,213.3 के करीब खुलेगा.
अन्य एशियाई बाज़ारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, MSCI एशिया पूर्व-जापान सूचकांक में 0.4 फ़ीसदी की गिरावट आई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि दौड़ अभी भी बहुत करीब है.
गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार के अंत में FMCG और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी. मंगलवार सुबह के कारोबार में बाज़ार सीमित दायरे में खुला था, और दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाज़ार में तेज़ी दर्ज की गई थी.
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,213.30 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक 992 अंक या 1.94 प्रतिशत चढ़ने के बाद 52,207.25 पर रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 330.90 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,115.45 पर बंद हुआ था.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.