अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत कई मायनों में खास है. ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसा सालों बाद हुआ है, जब कोई अमेरिकन अलग-अलग टर्म (लगातार नहीं) के लिए राष्ट्रपति बन रहा है. ट्रंप सभी '7 स्विंग स्टेट्स' में भी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं, जो ऐतिहासिक पल है. इधर, ज्यादातर एग्जिट पोल भी गलत साबित हुए, जो ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर के दावे कर रहे थे. दरअसल, इस बार अमेरिका की जनता ने सभी संभावनाओं को दरकिनार कर दिया. अमेरिका के कई सेलेब्रिटी कमला हैरिस के सपोर्ट में खुलकर उतर गए थे, लेकिन चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि वोटर्स इनसे प्रभावित नहीं हुए.
पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का युवाओं में काफी क्रेज है. टेलर स्विफ्ट ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने, अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा था, 'मैंने आज रात ट्रंप और कमला की बहस देखी. अगर आपने अभी तक ये बहस नहीं देखी है, तो देख लीजिए, क्योंकि यह इन उम्मीदवारों के रुख के बारे में जानने का अच्छा समय है. मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को अपना वोट दूंगी... मैं हैरिस को वोट देने जा रही हूं, क्योंकि वह अधिकारों के लिए लड़ती हैं.' लेकिन ऐसा लगता है कि टेलर स्विफ्ट की आवाज वोटर्स तक नहीं पहुंची.
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और राइटर बियॉन्से ने भी कमला हैरिस का अमेरिका चुनाव में सपोर्ट किया था. बियॉन्से ने कमला हैरिस के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया था और कहा था कि वह कमला हैरिस के समर्थन में खड़ी हैं. बियॉन्से ने कमला हैरिस के समर्थन में ह्यूस्टन में आयोजित रैली में शिरकत भी की थी. कमला हैरिस ने भी अपने चुनाव प्रचार कैपेंन के लिए बेयॉन्से के 'फ्रीडम सॉन्ग' का इस्तेमाल किया था. यह बियॉन्से के साल 2016 के ऐतिहासिक एल्बम लेमोनेड का सॉन्ग है.
हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज भी अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का सपोर्ट कर रही थी और उन्होंने कमला हैरिस की रैली में शिरकत भी की थी. इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. 55 वर्षीय सिंगर ने लास वेगास में एक रैली में डेमोक्रेट उम्मीदवार का समर्थन किया था.
सिंगर लेडी गागा भी खुलकर कमला हैरिस के समर्थन में उतरी थीं. लेडी गागा फिलाडेल्फिया में कमला हैरिस की एक रैली में शामिल हुई थीं. लेडी गागा ने इस दौरान भावुक होते हुए लोगों से कमला हैरिस को वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा, 'इस देश के आधे से अधिक जीवन में, महिलाओं के पास कोई आवाज नहीं थी, लेकिन अब मिलने जा रही है. मैं उसे वोट देने जा रही हूं, जो हमारी आवाज बनेगी. आप क्या करना चाहेंगे.'
ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो अमेरिका चुनाव के दौरान कमला हैरिस के समर्थन में उतरे थे. उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कहा था- वह राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को वोट देंगे. जलवायु परिवर्तन हमारी दुनिया को बर्बाद कर रहा है... हमारी अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, इसलिए मैं कमला हैरिस को वोट दे रहा हूं.
ओपरा विन्फ्रे उन शुरुआती हस्तियों में थीं, जिन्होंने कमला हैरिस का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने अगस्त में शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में भाषण देते हुए अमेरिकियों के रूप में एकजुट होने और लोकतंत्र को कायम रखने की बात कही थी. उन्होंने कहा था- 'जल्द ही हम अपनी बेटियों और बेटों को यह सिखाएंगे कि कैसे एक भारतीय मां और एक जमैका पिता (दो आदर्शवादी, ऊर्जावान आप्रवासियों) की संतान, बड़ी होकर संयुक्त राज्य अमेरिका की 47वां राष्ट्रपति बनीं..'
इसके साथ ही चार्ली एक्ससीएक्स, चैपल रोन, मेगन थी स्टैलियन, लिजो, एमिनेम, अशर, पिंक, बैड बनी, क्वावो, बिली एलिश, ओलिविया रॉड्रिगो और फिनीश जैसे स्टार्स ने भी कमला हैरिस का समर्थन किया था.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.