• Home/
  • ट्रंप पत्तल पर खा रहे हैं, कमला खेतों में फसल... अमेरिकी चुनाव का भारत में अलग ही अंदाज

ट्रंप पत्तल पर खा रहे हैं, कमला खेतों में फसल... अमेरिकी चुनाव का भारत में अलग ही अंदाज

US Presidential Election 2024: अमेरिका चुनाव का हर रंग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है. बुधवार को नतीजे आना शुरू हो जाएंगे. इस बीच भारत में अलग ही माहौल है. सोशल मीडिया से लेकर चाय-पान की दुकानों तक इस चुनाव की चर्चा है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के अलग-अलग समर्थक है. दोनों को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. चाय-पान की दुकानों पर थोड़ी गंभीर चर्चा है तो सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी है. यहां लोग तरह-तरह से ट्रंप और कमला को पेश कर रहे हैं.

ताहा इमरान नाम के एक एक्स यूजर ने कमला हैरिस (Kamala Harris) को साड़ी में पेश किया है और वो खेतों में महिलाओं की गेंहू काटने में मदद कर रही है. कमला साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. 

ताहा इमरान ने ट्रंप (Donald Trump) को लेकर भी एक फोटो शेयर किया है. इसमें वो पत्तल पर खाना खा रहे हैं. प्रकाश मिश्रा, भारतीय बेरोजगार संघ और अंगद यादव ने भी इस फोटो को एक्स पर शेयर किया है. 

रवि कुमार व्यास ने एलन मस्क और ट्रंप की एक फोटो एक्स पर साझा की है. इसमें दोनों भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं. दरअसल, ये फोटो पीएम मोदी और योगी की एडिटेड फोटो है. पत्तल पर खाना खाते ट्रंप की फोटो भी एडिटेड है.खास बात ये है कि इन फोटो को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और फोटो शेयर करने वालों की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

वहीं तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के थुलसेंद्रपुरम गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल बना हुआ है और लोगों को आस है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगी. दरअसल,ये कमला हैरिस का पैतृक गांव है. थुलसेंद्रपुरम में ग्रामीणों ने श्री धर्म संस्था मंदिर में इस उम्मीद से प्रार्थना की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर विजयी होंगी.


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं. यूएस वोटर्स को फाइनल रिजल्ट तब तक पता नहीं चल पाएगा, जब तक कि उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस या रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अधिकांश राज्यों, खासकर तथाकथित स्विंग स्टेट्स में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते. अगर जीत में कोई बड़ा अंतर नहीं आता है तो पुनर्गणना के साथ विवादित परिणामों को सुलझाने में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं.

US Elections : अमेरिका में 'सत्ते' से मिलती है सत्ता, जरा 7 वाला कनेक्शन समझिए

US Election 2024: ट्रंप हैरिस में से कोई एक ऐसे बनेगा सुपरपावर अमेरिका का राष्ट्रपति

Share this story on