US Election Results 2020 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम अबतक सामने नहीं आया है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपेन टीम ने हार तय देख शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि जो बाइडेन (Joe Biden) की संभावित जीत को वह कोर्ट में चुनौती देंगे. वहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन राष्ट्र को संबोधित करेंगे. जो बाइडेन अमेरिकी समय के अनुसार शुक्रवार शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया के अनुसार, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने मुख्य बैटलग्राउंड स्टेट पेंसिलवेनिया में बढ़त हासिल कर ली है, यहां मिलने वाली जीत पूर्व उप राष्ट्रपति को व्हाइट तक पहुंचने के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट तक पहुंचा देगी. इधरअमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष डेमोक्रेट हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी ने शुक्रवार को जो बिडेन को प्रमुख चुनाव परिणामों में आगे बढ़ने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का "निर्वाचित राष्ट्रपति " बताया है.
गौरतलब है कि अभी वोटों की और गितनी होनी बाकी है लेकिन 1400 GMT से पहले की रिपोर्ट में CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि बाइडेन अपने विरोधी ट्रंप से 5500 से अधिक वोट से आगे निकल चुके है.गौरतलब है कि बाइडेन के पास इस समय 253 इलेक्टोरल वोट है जबकि व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए इलेक्टोरल वोट्स का जादुई आंकड़ा 270 है.
LIVE: बिहार के इन 3 जिलों में आज तेजस्वी यादव की जनसभा, भरेंगे चुनावी हुंकार
Edited by: श्वेता गुप्ताLIVE: कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे बैठक
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: श्वेता गुप्ताक्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदी© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.