अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल ट्रंप कुल 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि कमला हैरिस 210 सीटों पर लीड कर रही हैं. यह स्थिति सुबह साढ़े दस बजे के करीब की है. लेकिन अगर बाद मतों की गणना की शुरुआत की करें तो उस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की तुलना में बड़ी बढ़त बना ली थी. साढ़े आठ बजते-बजते ऐसा लग रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा ही इस चुनाव को जीत लेंगे. लेकिन कुछ घंटे के अंदर ही कमला हैरिस ने नतीजों में वापसी की.
सुबह जब मतों की गणना शुरू हुई तो उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप 38 सीटों पर आगे चल रहे थे जबकि उस दौरान कमला हैरिस महज 3 सीटों पर आगे थीं. आठ बजते बजते डोनाल्ड ट्रंप कुल 80 सीटों पर आगे हो गए थे जबकि कमला हैरिस 34 सीटों पर आगे चल रही थी. साढ़े नौ बजते बजते डोनाल्ड ट्रंप 160 सीटों पर आगे हो गए तो उस समय कमला हैरिस महज 65 सीटों पर आगे थीं. लेकिन इसके बाद समीकरण तेजी से बदले और डोनाल्ड ट्रंप 190 सीटों पर आगे हो गए और कमला हैरिस 140 सीटों पर आगे चल रही थीं. साढ़े दस बजते बजते डोनाल्ड ट्रंप जहां 230 सीटों पर आगे हो गए तो वहीं कमला हैरिस ने जबरदस्त वापसी करते हुए 210 सीटों पर आगे चल रही थीं. यानी महज दो घंटे के बीच में दोनों दावेदारों के बीच सीटों का अंतर 150 से घटकर 20 सीटों का रह गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीटों का समीकरण बदला है वो कहीं ना कहीं पिछले राष्ट्रपति चुनाव की याद दिलाता है. अगर आपको याद होगा तो 2020 में जब चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए थे तो उस दौरान जो बाइडेन की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे थे. शुरुआती रुझानों को देखकर उस दौरान भी ऐसा लग रहा था कि इस चुनाव में भी एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होगी. लेकिन जैसे जैसे चुनाव नतीजे आते गए वैसे वैसे ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मुकाबला काटें का होता चला गया. आखिरकार जब पूरे परिणाम आए तो उसमें जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़े अंतर से हरा दिया था.
बेहतर क्या है, हाथ से खाना या कांटा छुरी से? ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद
Written by: अपूर्व कृष्णअमेरिका गए राहुल गांधी के बयान पर फिर बवंडर, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
Edited by: श्वेता गुप्ताअमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडिया© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.