US Election Results 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान 13 जुलाई 2024 को शाम करीब 6.15 बजे डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. यह हमला तब हुआ था जब 78 वर्षीय ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली के दौरान उन पर गोली चलाई गई थी. गोली उनके कान को छूती हुए निकल गई थी. हमले के बाद उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया था. रैली में मौजूद ट्रंप के एक समर्थक की इस हमले में मौत हो गई थी. हमलावर को मार दिया गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में यह घटना टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस घटना ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए जीत आसान बना दी.
ट्रंप को गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी. वे हमले में बाल-बाल बचे थे. यह जानलेवा हमला था. ट्रंप अगर दो इंच भी इधर-उधर होते तो गोली सिर में घुस जाती और तब उनका बचना नामुमकिन ही होता. इस हमले के बाद दुनिया भर में सनसनी फैल गई थी. तमाम देशों के नेताओं ने हमले की निंदा की. इसके अलावा इस घटना से अमेरिकियों की सहानुभूति ट्रंप के साथ जुड़ गई.
अमेरिका में लौट आए ट्रंप, 5 देश जो खुश या दुखी तो बहुत होंगे आज
पेन्सिलवेनिया के बटलर में उस दिन चुनावी रैली में ट्रंप ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि तभी गोलियां चलीं और एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. शूटिंग के तुरंत बाद ट्रंप को उनके सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने घेर लिया. गोली लगने से दो-तीन सेकंड पहले ट्रंप ने अपना सिर घुमाया था और गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी. यदि वे ठीक उसी क्षण में सिर न घुमाते तो गोली उनके सिर में लगती. ट्रंप अपना दाहिना कान पकड़े अपने घुटनों के बल वहीं बैठ गए थे. लगभग एक मिनट बाद वे उठे तो उनका चेहरा खून से सना हुआ था. हालांकि वे मुट्ठी तानते हुए बोले जा रहे थे.. ''फाइट.. फाइट.. फाइट..."
इस हमले में रैली में भाग लेने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. डोनाल्ड ट्रंप किस्मत से जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे और इसके साथ ही उनका राजनीतिक भविष्य में चमक गया.
डोनाल्ड ट्रंप पर जुलाई में हुए इस हमले के बाद सितंबर 2024 में भी हमला किया गया था. एफबीआई ने इसे ट्रंप की हत्या की कोशिश बताया था. ट्रंप के फ्लोरिडा में स्थित वेस्ट पाम बीच पर इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बाहर गोलीबारी हुई थी. उस समय ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित घर में गोल्फ खेल रहे थे. इस दौरान करीब 300 मीटर की दूरी पर गोल्फ कोर्स के किनारे झाड़ियों के बीच से किसी ने गोली चलाई थी. हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी हमला किया था. बाद में बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ट्रंप की जीत से आज बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस क्यों होंगे बेचैन, जानिए वो किस्सा
बटलर में हुए हमले के कुछ दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) को संबोधित किया था. उन्होंने रैली के दौरान उनकी हत्या के प्रयास का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि हत्या के प्रयास के बारे में बात करना बहुत दर्दनाक है. ट्रंप ने कहा था कि हम झुकेंगे नहीं. तब डोनाल्ड ट्रम्प का अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन स्वीकार किए जाने पर रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भीड़ ने उनकी जयकार की थी.
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि, ''मैं आज आपके सामने आत्मविश्वास, ताकत और आशा का संदेश लेकर खड़ा हूं. अब से चार महीने बाद, हमें अविश्वसनीय जीत मिलेगी. हम हर जाति, धर्म, रंग और पंथ के नागरिकों के लिए सुरक्षा, समृद्धि और स्वतंत्रता का एक नया युग शुरू करेंगे, हमारे समाज में कलह और विभाजन को ठीक करना होगा. मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए दौड़ रहा हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका को जीतने में कोई जीत नहीं है.''
डोनाल्ड ट्रंप ने कन्वेंशन में बटलर की घटना का भी विस्तार से जिक्र किया था. इससे डोनाल्ड ट्रंप के प्रति लोगों में सहानुभूति जागी. दो महीने बाद ही फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी होने पर उस घटना का भी चुनाव प्रचार में खूब जिक्र किया गया. इसका लाभ ट्रंप को मिला.
यह भी पढ़ें -
धरती पर सच्चे रहने के साहस का प्रतीक... गौतम अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.