
US election results 2024 Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षण देश को उबारने में मदद करेगा. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है. ट्रंप ने लोगों से कहा कि मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा. ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.आपके लिए जीवन की अंतिम सांस तक खड़ा रहूंगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देता, जिसके आप हकदार हैं. अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा.
5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं. कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकाबला कड़ा रहा, वोटों की गिनती में कमला हैरिस शुरुआती दौर में पिछड़ती नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने अंतर को पाटकर मुकाबला कड़ा कर दिया. लेकिन अंतत: डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है.
The FOX News Decision Desk projects former President Donald Trump will be the 47th president, defeating Vice President Kamala Harris. Trump makes history with a political comeback, becoming the first president since Grover Cleveland in the 1800s to return to office after a defeat… pic.twitter.com/MP92WrkqgC
— Fox News (@FoxNews) November 6, 2024
सात स्विंग स्टेट में एक नॉर्थ कैरोलिना ट्रंप जीत चुके हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में कहा जाता है कि सात स्विंग स्टेट में जो जीतता है उसे पूरे चुनाव में जीत मिल जाती है. अभी तक स्विंग स्टेट की परिस्थिति को देखा जाए तो सातों स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं. बता दें कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां पर किसी पार्टी के समर्थन का रिकॉर्ड नहीं है. यानी लोग पार्टी और प्रत्याशी के हिसाब से वोट करते हैं और समर्थन बदल जाता है.
सभी सात स्विंग स्टेट कुछ इस प्रकार हैं - पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना . आइए देखें कहां क्या स्थिति है.
जॉर्जिया एक ऐसा स्विंग स्टेट है जिसने इस बार ट्रंप का साथ दिया है. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जीत दर्ज की है. अब यहां के 16 इलेक्टोरल वोट ट्रंप के खाते में गए हैं. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप को 51 फीसदी और कमला हैरिस का 48 प्रतिशत मत मिले हैं. पिछला चुनाव यहां पर जो बाइडेन जीते थे. यानी इस बार रिपब्लिकन ने यह राज्य डेमोक्रेट्स छीना है.
नॉर्थ कैरोलिना में 16 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर ट्रंप की पार्टी जीत गई है.
पेन्सिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट हैं. यह राज्य भी इस बार रिपब्लिकन के खाते में चला गया है. यहां भी पिछले बार डेमोक्रैट्स की जीत हुई थी और इस बार रिपब्लिकन ने पासा पलट दिया है.
मिशिगन में 15 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर ट्रंप आगे हैं.
विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप आगे हैं.
एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप की पार्टी जीत गई है.
नेवादा में 6 इलेक्टोरल वोट हैं. यहां पर भी ट्रंप आगे हैं..
कुल मिलाकर यह साफ है कि इस बार ट्रंप को स्विंग स्टेट्स में पसंद किया गया है. यानी जो वोटर अपना मद बदलते हैं उन्होंने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के लिए मतदान किया है.
अलबामा में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप जीत गए है.
अलास्का में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप आगे चल रहे हैं.
एरिजोना 6 इलेक्टोल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
अरकंसास में 6 इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
कैलिफोर्निया में 54 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां कमला हैरिस जीती हैं.
कोलोरॉडो में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस जीत गई हैं.
कनेक्टीकट में 8 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
डेलावेयर में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस जीती हैं.
कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट में तीन इलेक्टोरल वोट हैं. यहां कमला हैरिस जीत गई हैं.
फ्लोरिडा में 25 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
जॉर्जिया में 13 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
हवाई में 4 इलेक्टोरल सीट हैं. यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.
इडाहो में 4 इलेक्टोरल वोट हैं. ट्रंप यहां से जीते हैं.
एलिनोएस में 22 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.
इंडियाना में 12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
आईओवा में 7 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं.
कंसास में 6 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं.
केंटुकी में 8 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
लुइसियाना में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं और यहां पर ट्रंप जीत गए हैं.
मैंनी में 4 इलेक्टोरल वोट्स है. यहां पर कमला हैरिस आगे हैं.
मेरीलैंड में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
मैसाचुसेट्स में 12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
मिशिगन में 18 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप आगे हैं.
मिनेसोटा में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीती है.
मिसीसिपी में 7 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
मिसौरी में 11 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
मोंटाना में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
नेब्रास्का में 5 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
नेवादा में 6 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप आगें हैं.
न्यू हैंपशर में 4 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.
न्यू मैक्सिको में 5 इलेक्टोरल वोट हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
न्यू जर्सी में 15 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस यहां जीत गई हैं.
न्यूयॉर्क में 33 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
नॉर्थ कैरोलिना में 14 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं.
नॉर्थ डेकोटा में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
साउथ डेकोटा में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
ओहायो में 21 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
ओक्लाहामा में 8 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीते हैं.
ऑरेगॉन में 7 इलेक्टोरल वोट हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
पेंसिलवेनिया में 23 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप जीत गए हैं.
रोड आइलैंड में 4 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
साउथ कैरोलिना 9 में इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
टेन्नेस्सी में 11 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
टेक्सास में 32 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
उटाह में 5 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
वर्माउंट में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
वर्जीनिया में 13 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
वॉशिंगटन में 11 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां कमला हैरिस जीत गई हैं.
वेस्ट वर्जीनिया में 4 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
विस्कोंसिन में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप आगे हैं.
व्योमिंग में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.
पिछले तीन चुनावों का हाल
याद दिला दें कि अमेरिका में दो दलों के बीच मुकाबला होता है. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के बीच मुकाबला होता है वर्तमान में जो बाइडेन की सरकार है. वे डेमोक्रेटिक पार्टी के 2020 में चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने तब डोनाल्ड ट्रंप को हराया है. बाइडेन को 306 और ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे. 2020 की हार को डोनाल्ड ट्रंप ने आरंभ में स्वीकार नहीं किया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उनके सारे आरोपों को खारिज कर दिया था. इससे पहले जब 2016 में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव जीते थे तब उन्हें 304 और तब की डेमोक्रेट्स की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को 227 इलेक्टोरल वोट मिले थे.
कमला हैरिस के लेट एंट्री
2024 के चुनाव में आरंभ में जो बाइडेन एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में आगे आए थे. लेकिन चुनाव प्रचार के कुछ ही दिनों बाद पार्टी में उनके विरुद्ध आवाजें उठीं और उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपनी जगह मैदान में उतारने का ऐलान किया. पार्टी ने कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया और वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्रत्याशी हो गईं. दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप जो 2016 का चुनाव जीत कर राष्ट्रपति बने थे, एक बार फिर मैदान में उतरे.
डोनाल्ड ट्रंप को उद्योगपतियों का समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप के आक्रामक रवैये और जो बाइडेन की उम्र के चलते पहली चुनावी डिबेट में जो बाइडेन काफी पिछड़ने लगे थे. जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी में जो बाइडेन का विरोध हुआ और जुलाई में जो बाइडेन अपना नाम वापस लेने के साथ ही कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया था. कमला हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप के आक्रामक रुख का जवाब देने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं था. लेकिन कमला हैरिस ने चुनाव में जोरदार कैंपेन किया. डोनाल्ड ट्रंप को इस बार के चुनाव में अमेरिका के कई उद्योगपतियों का समर्थन हासिल था. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने तो समर्थन के साथ ही खुलकर कई बार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में प्रचार भी किया.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर ट्रंप के सवाल
अपनी कई चुनावी रैलियों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने महंगाई को देश के लोगों के सामने प्रमुखता से रखा. इसके अलावा उन्होंने यह भी लोगों के बीच बताया कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस उनकी उपराष्ट्रपति रहते हुए नाकाम हुई हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि राष्ट्रपति बनने के बाद कमला हैरिस क्या बदलेंगी जो वह अभी तक नहीं कर पाईं थी. उधर, कमला हैरिस ने पूरा प्रयास किया कि डोनाल्ड ट्रंप के सवालों का सीधा जवाब दिया जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह बाइडेन प्रशासन से अलग अपनी नीतियों पर काम करेंगी.
दोनों के मुद्दे क्या रहे
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जहां अर्थव्यवस्था और गैरकानूनी इमीग्रेशन के मुद्दे को सबसे ज्यादा उछाल रहे थे और कमला हैरिस को कम्युनिस्ट करार दे रहे थे वहीं कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को एक अलोकतांत्रिक इंसान बताया. कमला हैरिस ने देश में लोकतंत्र को बचाने के मुद्दे के साथ साथ सबसे ज्यादा जोर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के मुद्दे को दिया.
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar SinghDonald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.
Zohran Mamdani vs Donald Trump: न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को सीधे चुनौती दी है.
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है. वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा.
जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं.
बिहार-यूपी के गांवों से निकलकर आज अपनी वैश्विक पहचान बना चुके छठ पर्व की भावना और बिहार विधानसभा चुनाव पर रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठक की टिप्पणी.

