US Election Results 2020 :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपेन टीम ने हार तय देख शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि जो बाइडेन (Joe Biden) की संभावित जीत को वह कोर्ट में चुनौती देंगे. ट्रंप की कंपेन टीम के जनरल काउंसिल मैट मार्गन का कहना है कि बाइडेन की जीत का दावा झूठा है और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- US Election 2020: जो बाइडेन ने Pennsylvania में हासिल की बढ़त, जीत के करीब पहुंचे
मार्गन ने कहा कि पेनसिल्वेनिया और जार्जिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं. जार्जिया में दोबारा मतगणना होना तय है. बाइडेन की टीम की गड़बड़ियों के बावजूद ट्रंप एरिजोना में जीत दर्ज करेंगे.ट्रंप की टीम की ओर से यह बयान डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन की पेनसिल्वेनिया में बढ़त हासिल करने के बाद आया.
यह भी पढ़ें-'झूठ पर झूठ बोले जा रहे राष्ट्रपति', अमेरिकी टीवी चैनलों ने डोनाल्ड ट्रंप का काटा लाइव प्रसारण
बाइडेन अगर 20 निर्वाचक वोट वाले पेनसिल्वेनिया में जीत हासिल कर लेते हैं तो उनका राष्ट्रपति बनना तय हो जाएगा. बाइडेन के पास अभी 253 निर्वाचक वोट हैं और 20 वोटों को मिलाकर यह संख्या 270 के बहुमत के आंकड़े के पार निकल जाएगी. हालांकि जार्जिया और एरिजोना में भी भी बाइडेन ने बढ़त बनाई हुई है.
मार्गन ने ट्वीट कर कहा कि बाइडेन की टीम से ओर से चार राज्यों में जीत के गलत आंकड़े दिए गए हैं. लेकिन यहां अभी चुनाव खत्म नहीं हुआ है. जीत हाथ से फिसलती देख ट्रंप ने भी गुरुवार रात को कई ट्वीट कर चुनाव में धांधली, धोखाधड़ी और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पोस्टल बैलेट को बड़ा फ्रॉड बताया था.
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singh© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.