अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President-Elect Joe Biden) अगले हफ्ते पदभार ग्रहण करेंगे. पद संभालने के पहले 10 दिनों के अंदर बाइडेन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी, बीमार अमेरिकी अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और नस्लीय अन्याय से संबंधित चार अहम संकटों के समाधान की दिशा में निर्णायक कदम उठाएंगे. उनके एक वरिष्ठ सहयोगी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उनके चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाले रॉन क्लैन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मचारियों को एक ज्ञापन में कहा, "इन सभी संकटों पर तत्काल कार्रवाई कर उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन करीब एक दर्जन आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, नए राष्ट्रपति ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
क्लैन ने कहा, ''अपने कार्यकाल के पहले 10 दिनों में राष्ट्रपति बाइडेन चार संकटों से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई करेंगे और अपरिवर्तनीय हानि को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए दुनिया में अमेरिका के स्थान को पुनर्स्थापित करेंगे."
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अब तक 385000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहां तेजी से कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 4,00,00 के करीब पहुंचने जा रहा है और एक हफ्ते में एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी का व्यापक असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ी है, जिसके चलते वहां रोजगार संकट भी खड़ा हो गया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब एक सप्ताह के लिए Youtube ने भी लगाया बैन, हिंसा फैलने की चिंता जताई
इसी सप्ताह जो बाइडेन ने नए प्रोत्साहन भुगतान और अन्य सहायता के माध्यम से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर की तलाश करने वाली योजना की शुरुआत की है और कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए एक ठोस योजना भी बनाई है.
क्लैन ने कहा कि उद्घाटन दिवस पर, जैसा कि पहले वादा किया गया था, जो बाइडेन पेरिस जलवायु समझौते में फिर से अमेरिका के शामिल होने और ट्रम्प द्वारा कुछ मुस्लिम बहुसंख्यक देशों के लोगों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने समेत कई अहम आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.