अमेरिका में 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. ट्रंप और कमला हैरिस (Donald Trump Kamala Harris) दोनों ही अपना आखिरी दांव खेलने में जुटे हैं. डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक प्रमुख कमला हैरिस समर्थक के खिलाफ हिंसक बयानबाजी की, जिसके लिए अब उनको तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 68 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं. जनमत सर्वेक्षणों से सामने आया है कि ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है. उनकी जीत इस बात पर निर्भर करेगी कि विस्कॉन्सिन समेत सात स्विंग राज्यों में कौन ज्यादा हावी रहता है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका चुनाव 2024 दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण? चीन, रूस, जापान, नाटो की क्यों टिकी है नजर
ट्रंप और हैरिस, दोनों ने ही राज्य के सबसे बड़े शहर मिलवॉकी में चुनाव प्रचार किया. ट्रंप ने उसी जगह पर चुनावी रैली की, जहां पर उन्होंने गर्मियों में रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन का जश्न मनाया था. यही वो जगह है जहां ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में हत्या की कोशिश से बाल-बाल बचने के कुछ ही दिनों बाद एक विजयी भाषण दिया था.
कमला हैरिस स्टार रैपर कार्डी बी के साथ हाई एनर्जी रैली में शामिल हुईं. बड़े अभियान कार्यक्रमों से पहले कमला हैरिस ने "हिंसक बयानबाजी" के लिए ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने मैडिसन, विस्कॉन्सिन में मीडिया से कहा, "ट्रंप ने सुझाव दिया है कि राइफलों को पूर्व प्रतिनिधि लिज़ चेनी पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए." कमला हैरिस ने ट्रंप की इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो कोई भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है और इस तरह की हिंसक बयानबाजी करे, वह स्पष्ट रूप से अयोग्य है. ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं.
Photo Credit: Instagram/ vp
LIVE: कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे बैठक
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: श्वेता गुप्ताक्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीबेहतर क्या है, हाथ से खाना या कांटा छुरी से? ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद
Written by: अपूर्व कृष्ण© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.