अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आजकल एक स्टैंडअप कॉमेडियन की चर्चा है. चर्चा भी इतनी तेज है कि वो नतीजों पर असर डाल सकती है. इसका असर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की संभावनाओं पर पड़ सकता है. कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ ने रविवार को ट्रंप के समर्थन में आयोजित एक रैली में एक जोक सुना दिया. इसमें उसने प्यूर्टो रिको को समुद्र में तैरता कूड़े का एक टापू बता दिया था.प्यूर्टो रिको कैरेबियाई सागर में स्थित अमेरिकी स्वामित्व वाला एक द्वीप है.हिंचक्लिफ के जोक के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
रविवार को न्यूयॉर्क में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी. इसमें कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्यूर्टो रिको को 'समुद्र में तैरता कूड़े का एक टापू' बता दिया था.उनका यह जोक इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसके बाद से नेटीजन इस जोक को लेकर नाराजगी दिखा रहे हैं.
अब हालत यह है कि रिपब्लिकन पार्टी के साथ-साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता भी इस जोक से पीछा छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हिंचक्लिफ की आलोचना करने वालों में प्यूर्टो रिको निवासी जेनिफर लोपेज और रिकी मार्टिन स्टार भी शामिल हैं.
विवाद बढ़ता देख हिंचक्लिफ ने माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर लिखा,''इन लोगों के पास थोड़ा सा भी सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है.मैं प्यूर्टो रिको से प्यार करता हूं, मैंने सबका मजाक उड़ाया, आप मेरा पूरा भाषण सुनें.''
प्यूर्टो रिको कैरेबियाई सागर में अमेरिका का एक स्वशासित राज्य है. ये 1898 से अमेरिका का हिस्सा है.इस कैरेबियाई द्वीप पर जन्मा हर व्यक्ति अमेरिकी नागरिक होता है. उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट होता है.प्यूर्टो रिक के लोग तब तक अमेरिकी चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं, जब तक कि किसी अमेरिकी राज्य में पंजीकृत मतदाता न हों.प्यूर्टो रिको में अधिकांश लोग स्पैनिश बोलते हैं. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं.इस द्विपीय देश से लोग बढ़ते कर्ज, गरीबी और बेरोजगारी के कारण अमेरिका जाते हैं.
टोनी हिंचक्लिफ टेक्सास के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं.वो 'किल टोनी'के नाम से पॉडकॉस्ट करते हैं. इससे पहले 2021 में उन्होंने एक कॉमेडी शो में अमेरिकी-चीनी कॉमेडियन पेंग डेंग पर नस्लीय टिप्पणी की थी. और बाद में माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला कांटे का है. सर्वेक्षणों में ये दोनों नेता एक दूसरे से कांटे की टक्कर कर रहे हैं. वोटों का थोड़ा सा भी झुकाव नतीजों को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: लॉरेंस बिश्नोई की 'B' कंपनी को खत्म करने की तैयारी! जेल में बंद इस गैंगस्टर ने बनाया प्लान
Breaking News: दुर्गापुर में अवैध कोयला चोरी के दौरान धंसान, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.