अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की (US Presidential Election) हेली ने शनिवार को एक बार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Nikki Haley) की आलोचना की. ट्रंप की अश्वेत अमेरिकियों के बारे में घृणित टिप्पणी पर निक्की हेली ने हमला बोला. निक्की हेली ने अपने गृह राज्य में एक पोलिंग बूथ पर कहा, "यह घृणित है, लेकिन जब वह टेलीप्रॉम्प्टर बंद कर देते हैं तो ऐसा ही होता है, डोनाल्ड ट्रंप के साथ यही अराजकता है." निक्की ने कहा कि, "आम चुनाव के बीच अब यह आक्रमकता हर दिन दिखेगी, यही कारण है कि मैं लगातार कहती रहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप आम चुनाव नहीं जीत सकते."
ये भी पढ़ें-भविष्य में साथ काम करने को लेकर उत्साहित : Uber CEO से मुलाकात के बाद गौतम अदाणी
डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि शनिवार को दक्षिण कैरोलिना में नामांकन प्रतियोगिता में वह निक्की हेली को आसानी से हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अश्वेत वोटर्स उनका समर्थन करते हैं, क्योंकि वे उनकी कानूनी परेशानियों को समझ सकते हैं. ट्रंप ने शुक्रवार शाम ब्लैक कंटर्वेटिव्स को दिए एक भाषण में यह टिप्पणी की. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिसमें साजिश और वोट में धांधली के आरोप शामिल हैं.
ट्रंप ने कहा कि "अश्वेत अमेरिकी मुझे पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें बहुत बुरी तरह से चोट पहुंचाई गई है और उनके साथ भेदभाव किया गया है, और वे वास्तव में मुझे उसी रूप में देखते हैं जैसे मैं भेदभाव के खिलाफ हूं." ट्रंप ने ये भी दावा किया कि अश्वेत मतदाता किसी अन्य की तुलना में जॉर्जिया जेल में ली गई उनकी पुलिस फोटो की सराहना करते हैं.
ट्रंप ने कहा,"मग शॉट, हम सभी ने मग शॉट देखा है, और आप जानते हैं कि अश्वेत आबादी को किसी और से ज्यादा किसने अपनाया? यह अविश्वसनीय है." ट्पं की इस टिप्पणी की रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स, दोनों ने ही आलोचना की.राष्ट्रपति जो बाइडेन के री इलेक्शन कैंपेन के को-चेयरमैन सेड्रिक रिचमंड ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अश्वेत अमेरिकी उनके आपराधिक आरोपों की वजह से उनका समर्थन करेंगे. यह अपमानजनक है, यह मूर्खतापूर्ण है और यह सीधे तौर पर नस्लवादी है."
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपनी कानूनी परेशानियों की तुलना रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के उत्पीड़न से की थी, जिनकी हाल ही में आर्कटिक जेल में अचानक मौत को बाइडेन और अन्य पश्चिमी नेताओं ने क्रेमलिन से जोड़ा है.
Breaking News: LoC के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीक© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.