एक ऐतिहासिक जीत के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. ऐतिहासिक जीत इसलिए चुनावी इतिहास में 130 साल में यह ऐसा बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गए हो फिर से राष्ट्रपति बनने जा रहे हो. ट्रंप एक बार फिर भारी बहुमत के साथ व्हाइट हाउस जा रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली बड़ी नियुक्ति की है और ये नियुक्ति है व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ की. सूसी विल्स (Susie Wiles) को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ चुना गया है. सूसी इस पद पर नियुक्त होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी. सूसी विल्स ने कैसे पर्दे के पीछे रहकर ट्रंप की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई, जानिए.
ये भी पढ़ें-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 84.37 प्रति डॉलर पर
ट्रंप ने आधिकारिक बयान में कहा कि सूसी उर्फ सुजैन विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मदद की. वह मेरे 2016 और 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल अभियानों का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा सूसी बुद्धिमान, कड़े निर्णय लेने वाली, नई सोच की महिला हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है तथा उनका सम्मान करता है.
सूसी के नियुक्ति पर अमेरिका के नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह बहुत अच्छी खबर है. सूसी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अभियान में बहुत बड़ी संपत्ति थीं और व्हाइट हाउस में भी बहुत बड़ी संपत्ति होंगी. वह वाकई बहुत अच्छी इंसान हैं. आगे बढ़ो!" बता दें कि सूसी विल्स व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली पहली महिला होंगी.
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्मा© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.