India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • Coronavirus India Updates : '100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं, देश का सामर्थ्य' : राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन

Coronavirus India Updates : '100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं, देश का सामर्थ्य' : राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन

Coronavirus India Updates : '100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं, देश का सामर्थ्य' : राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन
Corona Updates : पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 करोड़ वैक्‍सीन डोज के लिए बधाई दी.
नई दिल्ली: 

टीके का आंकड़ा एक अरब पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को संबोधित किया. पीएम ने टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि देश ने सबको साथ लेकर ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन' का अभियान शुरू किया. गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं  करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता. ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो.

उन्होंने कहा कि हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी तरफ उसे सफलता भी मिली. कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सफलता भारत और देशवासियों की सफलता है. ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिम्ब है.100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है. इतिहास के नए अध्याय की रचना है. ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है.

प्रधानमंत्री ने यह संबोधन ऐसे वक्‍त पर दिया जब भारत ने एक दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की 100 करोड़ डोज लगाकर इतिहास रच दिया है. टीके के एक अरब खुराक देने का रिकॉर्ड बनाने वाला भारत दूसरा देश है. इससे पहले, चीन ने अपने नागरिकों को टीके की 100 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई है.  

Here are the Live updates on Coronavirus cases in Hindi:

Oct 22, 2021
19:34 (IST)
कोरोना टीकाकरण पर भारत की उपलब्धि महामारी को हराने में दुनिया की मदद करेगी : अमेरिकी सांसद
भारत को कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि पर अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने बधाई देते हुए कहा कि उसकी इस सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि भारत ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 100 करोड़ खुराक लगाकर बृहस्पतिवार को इतिहास रचा था. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष ग्रेगरी मीक्स ने बृहस्पतिवार को कहा, ''कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह अहम उपलब्धि हासिल करने पर भारत को बधाई.''

उन्होंने कहा, ''औषधि और टीका निर्माण में वैश्विक नेता के तौर पर भारत की सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी.'' मोंटाना से सीनेटर स्वीट डेन्स ने कहा, ''मैं कोविड-19 टीकाकरण के तहत एक अरब खुराक देने की भारत की उपलब्धि से खुश हूं. यह बहुत शानदार उपलब्धि है.'' कांग्रेस सदस्य रॉबिन केली ने कहा कि भारत ने जीवन रक्षक कोविड-19 टीके की अब एक अरब से अधिक खुराक दे दी हैं. उन्होंने कहा, ''यह आशाजनक उपलब्धि है. इस महामारी से उबरने में दुनिया भर में टीकाकरण दर एक महत्वपूर्ण कारक है.''

अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने ट्वीट किया, ''भारत से शानदार खबर आई है. हर जगह से कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए हमें अपने हिस्से का काम करना होगा क्योंकि जब तक कहीं भी यह रहेगा हमारे जीवन और जीविकोपार्जन पर खतरा बना रहेगा.'' समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने कहा कि एक अरब खुराक की उपलब्धि भारत के टीकाकरण अभियान में बदलाव को दर्शाती है, जो धीमी गति से शुरू हुआ था, क्योंकि तब भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनावों को प्राथमिकता दी थी और वायरस से निपटने में ढीला रवैया अपनाया था, संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद भीड़-भाड़ वाली राजनीतिक रैलियों को जारी रखा था और धार्मिक उत्सवों के आयोजन को अनुमति दी थी.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत ने कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक 279 दिनों में लगाई है.भारत ने मानवीय पहल के तहत दुनियाभर के देशों को कोविड-19 टीके की खुराक देने के लिए ''वैक्सीन मैत्री'' पहल शुरू की. सरकार ने 20 जनवरी से टीके की खुराक देने की शुरुआती की थी. भारत ने कनाडा, ब्रिटेन, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और बहरीन सहित 95 देशों को अब तक टीके की 6.63 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई है. जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 24,25,98,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से करीब 49,31,800 लोगों की मौत हुई है.

Share this story on

Coronavirus India Updates : '100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं, देश का सामर्थ्य' : राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन

न्यूज़रूम से