योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय मुहिम रंग लाई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के उनके प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब हर साल 21 जून को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैश्विक नेताओं से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक तिथि का चुनाव करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग जीवनशैली में बदलाव और चेतना पैदा करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारी मदद कर सकता है।