21 जून को दूसरा इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। एक तरफ योग को पूरी दुनिया में स्वीकार कर इसके जरिए निरोग के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ योग से जुड़ी कुछ भ्रांतियां हैं जिन्हें लोग सच मानते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चंडीगढ़ में मंगलवार को योगाभ्यास में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए हर किसी को इसे जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ में करीब 32 हजार लोगों के साथ मौजूद रहे। पीएम के साथ पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे।
दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश नहीं रहेगा और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह स्वैच्छिक होगा।
हाईलाइट्स : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2016
दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की तैयारी करने के बीच इस वैश्विक संस्था के मुख्यालय पर योगासन वाली कई तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।


