लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की शुरुआत 19 अप्रैल से हो गई है. आज 5वें चरण का मतदान है. ऐसे में देश के हर नागरिक को अपने संवैधानिक आधिकार के तहत वोट डालना चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है या 18 साल से अधिक भी है और आप वोट देने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके लिए है. वोट देने के लिए वोटर्स के पास वोटर आईडी (Voter ID Card) होना चाहिए, क्योंकि पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने से पहले वोटर आईडी कार्ड दिखाना होता है. वोटर आईडी कार्ड के ज़रिए वोटर्स की पहचान को वेरिफाई किया जाता है ताकि कोई एक व्यक्ति दूसरे के बदले वोट न कर पाए.
ऐसे में अगर आपने नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई (Voter Card apply online 2024) किया था, लेकिन वोटर आईडी (Apply New Voter ID Card) आपके पास बनकर नहीं आया है तो क्या करना चाहिए? क्या होगा अगर वोटिंग के समय वोटर आईडी कार्ड खो जाए या वोटिंग सेंटर पर आप अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना भूल जाएं? क्या तब भी वोट दिया जा सकता है?
इसका जवाब है... हां, अगर आप रजिस्टर्ड वोटर हैं तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card Online) के भी वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटर आईडी के अलावा और भी कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जिनको दिखाकर वोट (How to Vote) करने की अनुमति मिल जाती है. इसके लिए चुनाव आयोग ने उन 12 डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिसमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट होने पर वोट डाला जा सकता है. तो चलिए जान लेतें हैं वोटर कार्ड न होने पर वोट डालने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं...
इन डॉक्यमेंट्स के नाम इस प्रकार हैं...
हालांकि, सिर्फ आईडी कार्ड होने भर से आप वोट नहीं डाल पाएंगे. इसके लिए सबसे अहम शर्त ये है कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Search your name in voters list) में होना चाहिए.
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.