लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी है. इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस कड़ी में वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती कतार में खड़े नजर आए. उन्होंने कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एक्टर ब्लैक कुर्ता, ब्लैक कैप और सनग्लासेस पहने दिखाई दिए. बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं.
इस साल की शुरुआत में फरवरी में 73 वर्षीय मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान पता चला कि उनको इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) आया था. हालांकि वह जल्द ही ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मिथुन के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा 'मृगया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1982 में 'डिस्को डांसर' से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई जिसके बाद उन्हें 'अग्निपथ', 'तकदीर', 'बात बन जाए', 'गुनाहों का देवता', 'शतरंज', 'सौतेला', 'बिल्ला नंबर 786' जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. यह फिल्म 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के कश्मीर से पलायन पर केंद्रित है.
मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.