GreenArc कैपिटल के सीईओ बिक्रम चौधरी भी #RangDe टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की भूमिका पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'सीखने की प्रक्रिया में एक साल पिछड़ना किसी ऐसे शख्स से जिसकी पढ़ाई लगातार जारी हो, उससे 5 साल पीछे होने जैसा है.'