ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की पूर्व एमडी विनीता बाली ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि बच्चों की शिक्षा देश के भविष्य के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि गरीबों को हमारे दान की आवश्यकता नहीं है, उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि महामारी जैसे कठिन समय में उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा का बलिदान नहीं करना पड़ेगा.
Thank You For Your Contribution