ड्रीम ए ड्रीम के सह-संस्थापक विशाल तलरेजा ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि यह महामारी एक वेकअप कॉल है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को फिर से कैसे संगठित कर सकते हैं और उनकी एक साल की शिक्षा के नुकसान को पूरा करने में कैसे मदद कर सकते हैं यह एक बड़ी चुनौती होगी.