ग्लोबल टीचर 2020 के विजेता शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि महामारी के दौरान डॉक्टरों ने जान बचाई है जबकि शिक्षकों ने भविष्य बचाया है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान शिक्षकों की चुनौतियां बढ़ी हैं. महामारी के दौरान बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचरों को ऑनलाइन टीचिंग की ट्रेनिंग सही से नहीं दी गई. ऐसी बहुत सारी दिक्कतों से शिक्षकों को जूझना पड़ा.
Thank You For Your Contribution