बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पोषण हर बच्चे का हक: कुशाल चक्रवर्ती
बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पोषण हर बच्चे का हक: कुशाल चक्रवर्ती
Published On: April 4, 2021 | Duration: 3 MIN, 39 SEC
लोटस पेटल फाउंडेशन के संस्थापक कुशाल चक्रवर्ती ने RangDeIndia टेलीथॉन में कहा कि मेरा माना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पोषण हर बच्चे का हक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा लोगों को गरीबी की चक्र से निकलने में मदद कर सकती है.