नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस के महासचिव पार्थ शाह ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि लाखों अभिभावक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. अब ज्यादा बच्चे कम फीस वाले स्कूलों का रुख कर रहे हैं. बच्चे हमारे देश के लिए वृक्ष के सामान हैं, जिनका पोषण किए जाने की जरूरत है.