Finastra के वाइस प्रेसिडेंट राजीव कपूर ने टेलीथॉन में कहा कि रंग दे और Finastra की पिछले 7-8 सालों से पार्टनरशिप है. हमनें मिलकर कई कार्यक्रम किए हैं. उन्होंने कहा कि रंग दे जैसी पीयर-टू-पीयर लैंडिंग पहल उन लोगों को एक सुरक्षित मार्ग प्रदान कर सकता है जो लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि कैसे मदद करनी है.
Thank You For Your Contribution