बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा अशरफ उन निसा ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि पिछले साल जब हम एग्जाम की तैयारी कर रहे थे तभी सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमारे एग्जाम कैंसिल हो गए हैं. मेहनत के साथ तैयारी करने वाले बच्चों को इसका दुख हुआ क्योंकि उन्होंने एग्जाम को लेकर जो मेहनत की थी उसके अपेक्षित रिजल्ट नहीं आ सके.
Thank You For Your Contribution