सोने से जड़े दरवाजे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में अलग-अलग द्वारों पर लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर के अंदर कुल 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच ये काम बहुत ही तेजी से निपटाया जा रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर टिप्पणी करने से बुधवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राम मंदिर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. यह न तो पहला उद्घाटन है और न ही आखिरी. हमने पहले भी उद्घाटन देखे हैं. यदि आप इसमें राजनीति लाना चाहते हैं, तो यह आप पर निर्भर है. मैं इस मुद्दे पर राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता.’’
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता शामिल नहीं होंगे. पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला था.
VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर निर्माण के फंड के लिए हम 42 दिन की अवधि में साढे 12 करोड़ परिवारों के पास गए और लोगों ने 3300 करोड़ रुपये समर्पित कर दिए.
Ram Mandir: सरस्वती देवी को अयोध्या में ‘मौनी माता’ के नाम से जाना जाता है. वह सांकेतिक भाषा के माध्यम से परिवार के सदस्यों के साथ संवाद करती हैं. अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के बाद उन्होंने यहां का दौरा किया और राम मंदिर के निर्माण तक ‘मौन व्रत’ का संकल्प लिया था.
अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब रामलला की नयी प्रतिमा को शहर में ले जाया जाएगा तो श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे और प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा.
शिवकुमार ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य भर के मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाए जाने पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘देखिये, अंतत: हम सभी हिंदू हैं.’’
बहुत कम मौका होता हैं जब लीजेंडरी एक्ट्रेस मुमताज किसी खास मौके पर नजर आए. पारिवारिक मश्रुफ़ियत के चलते सबकी चहेती मुमताज मीडिया के सामने बहुत कम ही नजर आती हैं. ले
मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमारे पास लोगों और स्वयंसेवकों का एक बड़ा नेटवर्क है और प्रत्येक अतिथि को निमंत्रण कार्ड हाथ से दिए जाएंगे, न कि डाक या कूरियर डिलीवरी सेवा के माध्यम से.'
अयोध्या में राम लला (शिशु भगवान राम) के प्राण-प्रतिष्ठा (अभिषेक) समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे.