Ayodhya Tent City: साधु-संतों और रामभक्तों के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर एक मिनी टेंट सिटी तैयार की जा रही है. ये टेंट सिटी 45 एकड़ के इलाके में फैली हुई है. इसमें करीब 12000 लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि मैं भावुक हूं, जीवन में पहली बार, मुझे ऐसे भाव आ रहे हैं.
अब तक विपक्षी गठबंधन INDIA के कई नेताओं ने 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिये अपने पत्ते खोल दिये हैं. राम मंदिर को लेकर लगभग वैसा ही माहौल हो गया, जब संसद के नये भवन का उद्घाटन हुआ था और पूरा विपक्षी गठबंधन उससे दूर रहा था. विपक्षी गठबंधन के ज्यादातर नेता अयोध्या के 22 जनवरी के कार्यक्रम का बॉयकॉट कर रहे हैं
बीजेपी ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी समेत कई विपक्षी नेताओं का एक कोलाज जारी किया.
अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम के मंदिर के मुख्य गर्भगृह में सोने के दो दरवाजे आज लगा दिए गए. सागौन की लकड़ी से बने इन दरवजों पर सोने की परत चढ़ाई गई है. राम मंदिर में कुल 24 दरवाजों में सोने की परत चढ़ाई जाएगी. अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण के क्रम में आज दो सोने के दरवाजे धार्मिक अनुष्ठान करके लगाए गए.
राममंदिर के शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि पहले राममंदिर में टेप आदि लेकर नहीं जाने देते थे. उस समय मैं अकेला ही मंदिर के अंदर गया. मैंने अपने कदम से गिनती कर मंदिर का माप लिया था. मैं एक-एक करके परिसर के सभी हिस्सों में घूमा और अपने कदम से ही माप तैयार किया था.
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आपके मन में जो भी ईर्ष्या है द्वैष है, उसके खिलाफ आप भारत के विरोध तक चले जाते थे, आज आप भगवान के विरोध तक चले गए.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की न केवल 140 करोड़ भारतीयों बल्कि विदेशों में भी बड़ी प्रतीक्षा है.
सोने से जड़े दरवाजे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में अलग-अलग द्वारों पर लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर के अंदर कुल 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच ये काम बहुत ही तेजी से निपटाया जा रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर टिप्पणी करने से बुधवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राम मंदिर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. यह न तो पहला उद्घाटन है और न ही आखिरी. हमने पहले भी उद्घाटन देखे हैं. यदि आप इसमें राजनीति लाना चाहते हैं, तो यह आप पर निर्भर है. मैं इस मुद्दे पर राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता.’’