विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण के मामले में उसे सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिले हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस संबंध में संसद में बने कानून के माध्यम से अयोध्या में मंदिर निर्माण होगा।
वरिष्ठ विहिप नेताओं ने कहा है कि उनका संगठन राममंदिर के निर्माण के लिए फिर आंदोलन छेड़ेगा और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया।
विश्व हिन्दू परिषद नेता प्रवीण तोगडिया ने कहा है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण ही अशोक सिंघल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट की अध्यक्षता में मनी रामदास छावनी मंदिर में होगी।
भाजपा नेता विनय कटियार की ओर से हाल ही में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग किए जाने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि अयोध्या मामले का हल कानून से नहीं, बल्कि अदालत से होगा।
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उनके एक बयान पर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस का आरोप है कि राम नाइक सरकार के माउथपीस के तौर पर काम कर रहे हैं और उनके बयान से सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार के गवर्नर बदलने के फैसले के पीछे की साजिश सामने आ गई है।
राम मंदिर बनाने का मुद्दा कहीं फीका न पड़ जाए, हिन्दू वोट बैंक कहीं छिटक न जाए, इसके लिए हिन्दू संगठन और खासकर बीजेपी नेता समय-समय पर मंदिर के निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते रहते हैं।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने अयोध्या मुद्दे को लेकर फिर एक विवादित बयान दिया है। फैजाबाद में अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राम नाइक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि भारत के नागरिकों की यही इच्छा है।
गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को फैजाबाद−गोंडा बॉर्डर से हिरासत में ले लिया है। योगी आदित्यनाथ संकल्प दिवस रैली के लिए अयोध्या आ रहे थे।