अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी फर्म और भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) ने कमजोर बाजार परिस्थितियों के कारण अमेरिकी चुनावों के बाद (US elections) तक अपनी $1.2 बिलियन आईजी-रेटेड ऑफरिंग स्थगित कर दी. हाइब्रिड आरजी में 1,840 मेगावाट के ऑपरेशनल
विंड सोलर हाइब्रिड एसेट्स शामिल थीं, जिसके लिए फिच और मूडीज़ रेटिंग से आईजी रेटिंग मिली थी. यह भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट के सबसे मजबूत क्रेडिट में से एक है.
सूत्रों के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी अमेरिकी चुनावों के खत्म होने का इंतजार कर रही है.चुनाव के बाद, जब बाजार स्थिर हो जाएगा, तब कंपनी फिर से अमेरिकी डॉलर बॉन्ड मार्केट में 20 साल के ग्रीन नोट्स की बिक्री के जरिये पैसे जुटाने की कोशिश करेगी.उन्हें उम्मीद है कि चुनाव के बाद बाजार अच्छा होगा और उन्हें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. शानदार क्रेडिट हाइलाइट्स के साथ कंपनी निवेशकों को फिर आकर्षित करने की कोशिश करेगी.
AGEL ने मंगलवार को IG-रेटेड हाइब्रिड RG नोट्स लॉन्च किए लेकिन सावधानीपूर्वक विचार के बाद, इसे अमेरिकी चुनावों के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया. अभी बाजार में थोड़ी उथल-पुथल चल रही है. अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए कंपनी को लगता है कि चुनाव के बाद बाजार की स्थिति और अच्छी होगी. कंपनी को लगता है कि अगर चुनाव के बाद यह प्रोजेक्ट शुरू करेगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा. इससे बेहतर प्राइसिंग और रिजल्ट्स मिलेंगे.
कंपनी प्रस्तावित बॉन्ड से जुटाए गए पैसे का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए विदेशी मुद्रा में लिया गया कर्ज चुकाने का काम करेगी. अमेरिकी चुनाव या नए साल की छुट्टियों के बाद जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में पर बॉन्ड लाने पर विचार कर रही है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
LIVE: कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे बैठक
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: श्वेता गुप्ताक्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीबेहतर क्या है, हाथ से खाना या कांटा छुरी से? ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद
Written by: अपूर्व कृष्णगृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रोहतास में10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आज की बैठक सिर्फ नेताओं की नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है जो चुनाव जीतने की असली ताकत हैं.
Voter ID Card: किसी भी भारतीय के पास दो मतदाता पहचान पत्र होना गलत है. पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की तरह तो ईपीआईसी वाले वोटर आईडी कार्ड रखना भी मुसीबत की वजह बन सकता है.
न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाना खाने पर विवाद हो गया है. भारतीय मूल के ममदानी के हाथ से चावल खाने के एक वीडियो को लेकर यह विवाद पैदा हुआ. रिपब्लिकन नेता ब्रैंडन गिल ने इस तरह से खाने को असभ्य बताया है.
अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (Rahul Gandhi On Election Commission) पर निष्पक्षता से समझौता करने और सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर साइन करके अमेरिका के फेडरल चुनावों में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का डॉक्यूमेंट प्रूव देना अनिवार्य कर दिया है.
चुनाव के जल्द ऐलान से पता चलता है कि कार्नी अपनी लिबरल पार्टी के लिए वोटिंग में हुई वृद्धि का लाभ उठाना चाहते हैं. जिसकी वजह मुख्य रूप से अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के बार-बार दिए गए बयानों को भी माना जा रहा है.
USAID Funding Case: अमेरिकी संस्था यूएसएड की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग पर ट्रंप के बयान से भारत में सियासी घमासान मचा है. भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. USAID फंडिंग का पूरा मामला क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग के उस फैसले का बचाव किया है, जिसमें USAID के जरिए भारत को दी जाने वाली 1 अरब 80 करोड़ रुपये की मदद रोक दी गई है. यह मदद भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दी जा रही थी.ट्रंप का कहना है कि भारत के पास बहुत पैसा है.
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव हरा सकते थे, लेकिन पार्टी के कहने पर उन्हें पीछे हटना पड़ा.
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यह एक तरह से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को जवाब माना जा रहा था, जिन्होंने लेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे.