
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी फर्म और भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) ने कमजोर बाजार परिस्थितियों के कारण अमेरिकी चुनावों के बाद (US elections) तक अपनी $1.2 बिलियन आईजी-रेटेड ऑफरिंग स्थगित कर दी. हाइब्रिड आरजी में 1,840 मेगावाट के ऑपरेशनल
विंड सोलर हाइब्रिड एसेट्स शामिल थीं, जिसके लिए फिच और मूडीज़ रेटिंग से आईजी रेटिंग मिली थी. यह भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट के सबसे मजबूत क्रेडिट में से एक है.
सूत्रों के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी अमेरिकी चुनावों के खत्म होने का इंतजार कर रही है.चुनाव के बाद, जब बाजार स्थिर हो जाएगा, तब कंपनी फिर से अमेरिकी डॉलर बॉन्ड मार्केट में 20 साल के ग्रीन नोट्स की बिक्री के जरिये पैसे जुटाने की कोशिश करेगी.उन्हें उम्मीद है कि चुनाव के बाद बाजार अच्छा होगा और उन्हें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. शानदार क्रेडिट हाइलाइट्स के साथ कंपनी निवेशकों को फिर आकर्षित करने की कोशिश करेगी.
AGEL ने मंगलवार को IG-रेटेड हाइब्रिड RG नोट्स लॉन्च किए लेकिन सावधानीपूर्वक विचार के बाद, इसे अमेरिकी चुनावों के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया. अभी बाजार में थोड़ी उथल-पुथल चल रही है. अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए कंपनी को लगता है कि चुनाव के बाद बाजार की स्थिति और अच्छी होगी. कंपनी को लगता है कि अगर चुनाव के बाद यह प्रोजेक्ट शुरू करेगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा. इससे बेहतर प्राइसिंग और रिजल्ट्स मिलेंगे.
कंपनी प्रस्तावित बॉन्ड से जुटाए गए पैसे का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए विदेशी मुद्रा में लिया गया कर्ज चुकाने का काम करेगी. अमेरिकी चुनाव या नए साल की छुट्टियों के बाद जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में पर बॉन्ड लाने पर विचार कर रही है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar SinghDonald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.
Zohran Mamdani vs Donald Trump: न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को सीधे चुनौती दी है.
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है. वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा.
जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं.
बिहार-यूपी के गांवों से निकलकर आज अपनी वैश्विक पहचान बना चुके छठ पर्व की भावना और बिहार विधानसभा चुनाव पर रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठक की टिप्पणी.

