
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सटीकता से अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के समन्वय का उदाहरण था. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 10 मई से पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है. 2025 में 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से 65% पाकिस्तानी मूल के थे. उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों में पहलगाम हमले के तीन हमलावर भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या अब नगण्य है और आतंकवादियों की भर्ती न के बराबर हो रही है. 2025 में केवल 2 भर्तियां हुई हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं.
#WATCH | Delhi: Indian Army Chief General Upendra Dwivedi says, "Since 10th May, the situation along the Western Front and J&K remains sensitive but firmly under control. In 2025, 31 terrorists were eliminated, of which 65% were Pakistan origin, including the three perpetrators... pic.twitter.com/vq7XWMeX4i
- ANI (@ANI) January 13, 2026
भाजपा नेता अन्नामलाई को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि वे कहते हैं कि उन्हें मुंबई को बॉम्बे कहने की आदत है. अन्नामलाई अगर आपको इसे बॉम्बे कहना ही है तो वापस तमिलनाडु चले जाइए. ये अन्नामलाई कौन हैं? इन्हें तो तमिलनाडु में भी कोई नहीं जानता.
Mumbai, Maharashtra | On BJP leader K Annamalai, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "He says he is used to calling Mumbai as Bombay. Annamalai, if you want to call it Bombay, then go back to Tamil Nadu. Who is this Annamalai? Nobody knows him even in Tamil Nadu..." pic.twitter.com/0DxG37p9Mn
- ANI (@ANI) January 13, 2026
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस गिरोह द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. लॉरेंस गिरोह ने पश्चिम विहार स्थित एक जिम में फिरौती की रकम देने से इनकार करने पर गोलीबारी करने का दावा किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रात करीब 11 बजे एक जिम में गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पश्चिम विहार के आउटर रिंग रोड पर स्थित आरके फिटनेस जिम में दो मोटरसाइकिल सवारों ने हवा में दो बार गोलियां चलाईं.
जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सांबा जिले में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया.
#WATCH | Samba, J&K: Border Security Force (BSF) jawans celebrated the festival of Lohri with great enthusiasm in the Samba district of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/e5xOmKOsjh
- ANI (@ANI) January 13, 2026
उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई है. भूकंप के कारण नुकसान की कोई खबर नहीं है.
श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने माघी मेले से पहले श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है और ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें.
पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. टास्क फोर्स ने पश्चिम बंगाल से दो शूटर्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में करण पाठक और तरनदीप सिंह शूटर्स शामिल हैं. तीसरा आरोपी आकाशदीप विदेशी हैंडलर का करीबी है. पुलिस सीसीटीवी और डिजिटल ट्रेल से आरोपियों तक पहुंची. आरोपी मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी और सिक्किम होते हुए हावड़ा पहुंचे थे. आरोपियों को पंजाब लाने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.
रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण खनिज मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया. बेसेंट ने महत्वपूर्ण खनिजों, विशेष रूप से रेयर अर्थ एलिमेंट की आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित और विविध बनाने के समाधानों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई. अपनी एक्स पोस्ट में वैष्णव ने कहा कि भारत की विनिर्माण क्षमताओं और तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की मजबूती बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है.
Participated in the Critical Minerals Ministerial Meeting hosted by Treasury Secretary @SecScottBessent
- Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2026
Strengthening critical mineral supply chains is vital to enhancing the resilience of India's manufacturing capabilities and rapidly growing electronics sector. https://t.co/I0944K8u8N
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, 25 दिन में 9 हिंदुओं की हत्या हुई
- NDTV India (@ndtvindia) January 13, 2026
देखें LIVE- https://t.co/nXawT4OKZi@tabishh_husain | @Aayushinegi6 | @VishalV054 | #Bangladeshpic.twitter.com/1ycOolSOVZ
दिल्ली का अक्षरधाम इलाका मंगलवार को धुंध की चादर में लिपटा नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इलाके का एक्यूआई 405 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | Delhi: Visuals around the Akshardham area as a layer of smog engulfs the national capital.
- ANI (@ANI) January 13, 2026
AQI (Air Quality Index) around the area is 405, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/qs0600M5pD
डिजिटल अरेस्ट स्वत: संज्ञान मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. केंद्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एफआईआरको अब सीबीआईको सौंप दिया गया है और सीबीआईने इस मामले में नई एफआईआरदर्ज कर ली है.
चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाया है. साथ ही चीन ने एक भारतीय इलाके पर अपना दावा जताया है. चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र का आपने जिक्र किया है, वह चीन का है. चीन द्वारा अपने क्षेत्र पर बुनियादी ढांचे का निर्माण करना पूरी तरह से जायज है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाके मंगलवार की सुबह शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में नजर आए. मुरादाबाद में आज सुबह भीषण शीत लहर और घना कोहरा छाया रहा.
#WATCH | Uttar Pradesh | Moradabad is experiencing a severe cold wave and dense fog. pic.twitter.com/XpBDGPDdBM
- ANI (@ANI) January 13, 2026
दिल्ली और आसपास के राज्यों में पिछले दी दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच भारत मौसम विभाग ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भीषण ठंड और बहुत घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम भवन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए ठण्ड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ईरान में अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है और कहा कि ईरान भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और हिंसक रूप ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें हो सकती हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, सड़कें बंद कर दी गई हैं, सार्वजनिक परिवहन बाधित है और इंटरनेट अवरुद्ध है. ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी है. एडवाइजरी में कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट की निरंतर रुकावटों के लिए तैयार रहना चाहिए, संचार के वैकल्पिक साधनों की योजना बनानी चाहिए और यदि ऐसा करना सुरक्षित हो तो आर्मेनिया या तुर्की के लिए सड़क मार्ग से ईरान छोड़ने पर विचार करना चाहिए.
"Leave Iran Now," states an advisory issued by the Virtual Embassy of the USA in Iran.
- ANI (@ANI) January 12, 2026
"Protests across Iran are escalating and may turn violent, resulting in arrests and injuries. Increased security measures, road closures, public transportation disruptions, and internet... pic.twitter.com/vSvTrJrhHD
राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कंपकंपाती सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं. फतेहपुर में पिछले 24 घंटे का औसत न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने झुंझनू, सीकर, चूरू, डीडवाना कुचामन में अति शीतलहर और पाले का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर और फलोदी में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 3 दिन तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि मकर संक्रांति के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
प्रदेश में लूणकरणसर में 0.4, चूरू में 1.3, श्री गंगानगर में 1.4, करौली में 1.5, पिलानी में 1.5, सीकर में 2, नागौर में 2.4, जैसलमेर में 2.5, अलवर में 2.6 और झुंझनू में 2.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
Live Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha Shekharग्रेटर नोएडा में साउथ कोरिया के युवक की हत्या, मणिपुक की प्रेमिका पर आरोप
Reported by: पल्लव मिश्रा, Edited by: आलोक कुमार ठाकुर, अभिषेक पारीकUS Economy: '11 महीने पहले मुझे कचरा मिला था...', व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मच गया हड़कंप!
Reported by: एसोसिएटेड प्रेस, Edited by: पुलकित मित्तलBreaking News Updates Live: देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप के खौफनाक अंत की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 में रहने वाली मणिपुर की एक युवती ने अपने साउथ कोरियन (दक्षिण कोरियाई) प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.
Trump Speech 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से दिए एक लाइव भाषण में दावा किया कि वह बाइडेन प्रशासन से मिली "बदहाल आर्थिक स्थिति" को सुधार रहे हैं.
Donald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.

