
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप के खौफनाक अंत की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र केसेक्टर 150 में रहने वाली मणिपुर की एक युवती ने अपने साउथ कोरियन (दक्षिण कोरियाई) प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे, लेकिन आपसी विवाद के बाद युवती ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया; शातिराना तरीके से आरोपी प्रेमिका ने खुद ही घायल प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया ताकि किसी को शक न हो, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गईय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे की मुख्य वजह का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लड़कियों के कथित रूप से अपहरण की शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के हवाले से बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौ में पढ़ने वाली 14 वर्षीया लड़की गत 31 दिसंबर को पढ़ने के लिए गई थी, तभी रघुनाथपुरपीपर पाती गांव के संदीप कुशवाहा ने उसे अगवा कर लिया. इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर शनिवार को संदीप कुशवाहा और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
केरल के त्रिशूर में रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में रविवार को आग लग जाने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि लगभग 500 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए, लेकिन दक्षिणी रेलवे ने अपने बयान में कहा कि लगभग 250 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में सुबह छह बजकर 20 मिनट पर आग लगी और इस संबंध में अग्निशमन विभाग को छह बजकर 40 मिनट पर जानकारी मिली.
हरियाणा के यमुनानगर जिले में रविवार को एक महिला ने वैवाहिक कलह के कारण अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रितु की 17 साल पहले करण से शादी हुई थी. पुलिस के अनुसार, रितु कथित तौर पर शादी के बाद से ही उत्पीड़न का सामना कर रही थी और वैवाहिक विवाद के कारण तनाव में थी. पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृत महिला के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में रविवार को एक एलपीजीसिलेंडर फटने के बाद आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है; हालांकि, आग बुझाने के अभियान के दौरान दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के तीन कर्मी घायल हो गए. इलाके के एक मकान में आग लगने की सूचना अपराह्न करीब एक बजे मिली.
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पेयजल से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 9,000 से ज्यादा लोगों की जांच की जिसमें उसे उल्टी-दस्त के 20 नये मरीज मिले. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर के भागीरथपुरा इलाके में जारी सर्वेक्षण के दौरान 2,354 घरों के 9,416 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और इनमें उल्टी-दस्त के 20 नये मरीज मिले. अधिकारियों के मुताबिक भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त के प्रकोप के बाद अब तक अस्पतालों में कुल 398 मरीजों को भर्ती किया गया जिनमें से 256 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को 25 फसलों की 184 नई किस्में जारी करते हुए कहा कि भारत 15.18 करोड़ टन के कुल उत्पादन के साथ चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक बन गया है.चौहान ने कहा कि इन नई उच्च उपज वाली बीज किस्मों से फसल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी.उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ये नई किस्में किसानों तक जल्दी पहुंचें.एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित 25 क्षेत्रीय फसलों की 184 उन्नत किस्मों का अनावरण किया.
आम आदमी पार्टी के नेता और गांव के सरपंच झरमल सिंह की रविवार को यहां एक शादी समारोह में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, तरनतारन जिले के वलटोहा गांव के रहने वाले सिंह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बहुत करीब से गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि गोली सिंह के माथे पर लगी, जिससे वह गिर गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवीफुटेज कब्जे में लिया और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
असम के डिब्रूगढ़ जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंदसोनोवाल के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने बताया कि यह दुर्घटना चाबुआ थाना क्षेत्र के हाटियाली के पास उस समय हुई, जब सोनोवाल के काफिले के एक एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर एक नागरिक के वाहन से हो गई.
उन्होंने कहा, ''हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.''
एसएसपी ने बताया कि सभी घायल असम मेडिकलकॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब सोनोवालचाबुआ के बिन्धकाटा स्थित अपने पैतृक घर जा रहे थे. दुर्घटना के समय राज्यसभा सदस्य रामेश्वर तेली भी सोनोवाल के साथ थे. हालांकि, किसी भी सांसद को कोई चोट नहीं आई और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
गोदावरी नदी के पानी में तेलंगाना के सही हिस्से पर किसी भी समझौते से इनकार करते हुए, राज्य सरकार आंध्र प्रदेश द्वारा पोलावरमप्रोजेक्ट के विस्तार का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूत दलीलें पेश करने की तैयारी कर रही है. रविवार को मुख्यमंत्री ए. रेवंतरेड्डी और सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने गोदावरी नदी पर आंध्र प्रदेश द्वारा प्रस्तावित पोलावरम-नल्लामाला सागर प्रोजेक्ट को रोकने के लिए सीनियर कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत की. राज्य सरकार ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सरकार द्वारा दायर रिट याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री मुंबई में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मिले. उन्होंने कानूनी विशेषज्ञों को राज्य की ओर से मजबूत और असरदार दलीलें पेश करने का निर्देश दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विश्वास जताया कि इस वर्ष तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विजयी होगा. भाजपा की एक विशाल रैली को यहां संबोधित करते हुए शाह ने 2024 से भाजपा-राजग की जीतों का ब्योरा दिया, जिसमें हरियाणा में लगातार तीसरी जीत भी शामिल है. शाह ने कहा कि अब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की बारी है.
सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्रकषगम (द्रमुक) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या राज्य 'भ्रष्ट मंत्रियों की फौज' के साथ प्रगति कर सकता है? उन्होंने द्रमुक पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि इसे कायम रखने का सपना पूरा नहीं होगा और तमिलनाडु में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है. भाजपा के प्रमुख सहयोगी अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी ने लगभग उसी समय सलेमजिलेमें एक रैली को संबोधित किया, जब शाह जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता दो साल के एक बच्चे, अंकुश राज, का शव रविवार को उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद किया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जताई है, जबकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है. पंडवा निवासी अंकुश, प्रमोद कुमार मेहताका इकलौता पुत्र था. परिजनों के अनुसार, अंकुश 1 जनवरी की दोपहर घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पंडवा थाना में लिखित सूचना दी थी.
असम के जोरहाट जिले में रीठा का सेवन करने से कम से कम 13 बच्चे बीमार पड़ गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को तिताबार स्थित बोर सोयकोट चाय बागान में घटी. उन्होंने बताया, ''शनिवार शाम को खेलते समय बच्चों ने रीठे खा लिये. माता-पिता ने मामले की गंभीरता के बारे में देर रात शिकायत की, जिसके बाद नाबालिगों को गार्डन अस्पताल ले जाया गया.'' अधिकारी ने बताया कि बच्चों की हालत बिगड़ने पर रविवार सुबह उन्हें जोरहाटमेडिकलकॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप के खौफनाक अंत की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 में रहने वाली मणिपुर की एक युवती ने अपने साउथकोरियन (दक्षिण कोरियाई) प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.जानकारी के मुताबिक, दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे, लेकिन आपसी विवाद के बाद युवती ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया. शातिराना तरीके से आरोपी प्रेमिका ने खुद ही घायल प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया ताकि किसी को शक न हो, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे की मुख्य वजह का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है.
'सब कुछ तेल के लिए था', ट्रंप के वेनेजुएला वाले बयान से बदल जाएगा ग्लोबल एनर्जी मार्केट का गणित? | Donald Trump statement on Venezuela may change the dynamics of the global energy market
नोएडा की आलीशान सोसाइटी में घर, बड़ी नौकरी, प्यार करने वाला परिवार...सुसाइड नोट में लिखा-मैं जिंदगी से परेशान | ATS One Hamlet Society indian oil executive director dies after falling from 17th floor Suicide note
बांग्लादेश क्रिकेट का नया पैंतरा, T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं करेगा भारत की यात्रा | Bangladesh Cricket Board decide against travelling to India for T20 World Cup
नोएडा में 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल के अधिकारी की मौत, सुसाइड नोट में लिखा- 'जिंदगी से परेशान हूं' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के वर्चुअल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काशी से सांसद होने के नाते मैं सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बेहद प्रसन्न हूं. राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू हो रही है और आप सभी ने कड़ी मेहनत के बाद इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट तक का सफर तय किया है. देश के 28 राज्यों की टीमें यहां आई हैं और आप सभी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का एक खूबसूरत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत का खेल मॉडल एथलीट-केंद्रित है. एथलीटों के कल्याण को हर तरह से प्राथमिकता दी जाती है. सरकार ने खेल क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं. राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम और खेलो भारत नीति 2025 के साथ, सही प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और खेलों में पारदर्शिता बढ़ेगी.
बांग्लादेश से आए कॉल, धमकी भी दी... शिकायत कराने पहुंचे शिव सेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे
शिव सेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को भारतीय धरती पर मैच नहीं खेलना चाहिए, जिस तरह बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साजिश रची है, भारत इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. हम बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं, जो हमेशा अपने हिंदुत्व, अपने भगवा झंडे, अपने सनातन धर्म, अपने देवता छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए खड़े रहे हैं और हमने हमेशा अपने दुश्मनों का सामना किया है और हमने कहा था कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान का बहिष्कार किया जाना चाहिए. भले ही यह जल्दबाजी में किया गया हो, देर से ही सही, लेकिन बीसीसीआई ने कार्रवाई की. उन्होंने केकेआर को रहमान को टीम से बाहर करने, उसका बहिष्कार करने का निर्देश दिया. कल रात 10:30 बजे मुझे बांग्लादेश से कई व्हाट्सएप कॉल आए. उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को गाली दी और मेरा अपमान किया और धमकी दी कि मेरे देश को नष्ट कर दिया जाएगा और टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाएगा. खैर, सबसे पहले तो हम डरने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन शालीनता बनाए रखते हुए अपने विचार व्यक्त करना हमारा अधिकार है. हम पुलिस स्टेशन आए हैं. पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है.
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, "...No Bangladeshi cricketer should play a match on Indian soil. Just like Bangladesh and Pakistan conspired against India, India will not tolerate this anymore...We are Shiv Sainiks of Balasaheb Thackeray, who have... pic.twitter.com/V4VfYQk1My
- ANI (@ANI) January 4, 2026
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह इस तरह की चर्चा का समय नहीं है. सवाल वेनेजुएला का है. यह उस तरह की दादागिरी है जो हम सामंती समाजों में देखते थे. आपने बिना किसी उकसावे के एक देश पर हमला किया. सच्चाई यह है कि यह एक संप्रभु राष्ट्र पर खुला हमला है और पूरी दुनिया को इस पर चिंतित होना चाहिए क्योंकि कोई भी अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति नहीं देता है. 1952, 1954 और 1957 में जब भी दुनिया में कुछ हुआ है, हम तब इतने समृद्धशाली नहीं थे, लेकिन हमने दृढ़ता से अपना रुख स्पष्ट किया, चाहे कोई भी सरकार सत्ता में रही हो, इन मामलों पर हमारी विदेश नीति कभी भी अस्पष्ट नहीं रही है.
#WATCH | Delhi | On the statement of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, RJD MP Manoj Jha says, "This is not the occasion for this. The question is about Venezuela. This is the kind of bullying we used to see in feudal societies. You attacked a country without any provocation... The... pic.twitter.com/zpkQOrG1oR
- ANI (@ANI) January 4, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के वर्चुअल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काशी से सांसद होने के नाते मैं सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बेहद प्रसन्न हूं. राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप आज से शुरू हो रही है और आप सभी ने कड़ी मेहनत के बाद इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट तक का सफर तय किया है. देश के 28 राज्यों की टीमें यहां आई हैं और आप सभी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का एक खूबसूरत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
छत्रपति संभाजीनगर के बजरंग चौक इलाके में स्पोर्ट्स बाइक के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में 12वीं कक्षा के एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण हुआ. वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सिडको पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और फिल्मी अंदाज में आरोपियों का पीछा करते हुए महज दो घंटे के भीतर वालुज इलाके से छात्र को सुरक्षित छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के गिरोह में से तीन , विवेक गणेश सोनवणे, पांडुरंग माधवराव सोनवणे और रोहन सुनील ढवले को गिरफ्तार कर लिया है.
कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. श्रीनगर में तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. डल झील से मिली तस्वीरों में सुबह की धुंध से ढका शांत जल सर्दियों की ठंड की खामोशी को दर्शा रहा है. साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. देहरादून में भी कोहरा छाया रहा. 
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर कस्बे में शनिवार को दिनदहाड़े एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान येल्लापुर कस्बे के कलाम्मा नगर निवासी रंजीता भानासोदे के रूप में हुई है. आरोपी रफीक इमामसाबा भी उसी इलाके का निवासी है. पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा शादी से इनकार करने पर हत्या की गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, रंजीता और आरोपी एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. बताया जाता है कि रंजीता ने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया और रफीक से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद रफीक ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था.
हरियाणा के रोहतक स्थित जिला कारागार सुनारिया में बंद गुरमीत राम रहीम को डेरा सच्चा सिरसा के लिए 40 दिन की पैरोल मंजूर की गई है.
मुस्ताफिजुर रहमान के कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल से निकल जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रात करीब 9:30 से बजे एक इमरजेंसी मीटिंग की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बोर्ड डायरेक्टरों की वर्चुअल मीटिंग के बाद मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने espncricinfo को बताया, "हमें कोलकाता में वर्ल्ड कप के 3 मैच खेलने हैं. इसलिए आज जो हुआ है उस बारे में हम ICC को खत लिखेंगे."
देश में कोहरे और खराब मौसम के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके कारण कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. अभी तक 74 ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं 2 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है. ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं घंटों लेट.
12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटे 31 मिनट लेट
12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट लेट
12225 कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 16 मिनट लेट
12367 विक्रम शीला एक्सप्रेस 33 मिनट लेट
12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 29 मिनट लेट
22405 गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा 32 मिनट लेट
20507 राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा 36 मिनट लेट
12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 2 घंटा 19 मिनट लेट
15565 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 2 मिनट लेट
12303 पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 13 मिनट लेट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भगवत रविवार सुबह मथुरा पहुंचे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | RSS Chief Mohan Bhagwat arrives in Mathura. pic.twitter.com/VP3L5wBe3L
- ANI (@ANI) January 4, 2026
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल में मनाली में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, जिसने पर्यटकों को खुश होने का मौका दे दिया है.
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh | Fresh snowfall covered the mountains in Manali, attracting tourists from all over the country. pic.twitter.com/pRtq2w9wKL
- ANI (@ANI) January 4, 2026
न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी को "एक्ट ऑफ वार" और "अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन" बतायाहै. ममदानीनेकहाकियह संघीय और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इससे इस महानगर में रहने वाले हजारों वेनेजुएलावासियों पर असर पड़ सकता है. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मुझे अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी और न्यूयॉर्क शहर में संघीय हिरासत में उनकी नियोजित कैद के बारे में जानकारी दी गई है. एक संप्रभु राष्ट्र पर एकतरफा हमला एक्ट ऑफ वार है और संघीय और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
दिल्ली में प्रदूषण के अच्छे नहीं हैं. रविवार सुबह कनॉट प्लेस इलाके का एक्यूआई '287' दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.
#WATCH | Visuals from Connaught Place in New Delhi. AQI in the area is '287' in the 'poor' category as claimed by CPCB. pic.twitter.com/NQyyytmOCJ
- ANI (@ANI) January 4, 2026
Breaking News: दुर्गापुर में अवैध कोयला चोरी के दौरान धंसान, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Edited by: चंदन वत्सLive Updates: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से मिली ड्रग्स
Edited by: अभिषेक पारीक, Sachin Jha ShekharUS Economy: '11 महीने पहले मुझे कचरा मिला था...', व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मच गया हड़कंप!
Reported by: एसोसिएटेड प्रेस, Edited by: पुलकित मित्तलBreaking News Updates Live: देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप के खौफनाक अंत की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 में रहने वाली मणिपुर की एक युवती ने अपने साउथ कोरियन (दक्षिण कोरियाई) प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.
Trump Speech 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से दिए एक लाइव भाषण में दावा किया कि वह बाइडेन प्रशासन से मिली "बदहाल आर्थिक स्थिति" को सुधार रहे हैं.
Donald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.

