चुनाव आयोग ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हैक किया जा सकता है. आयोग का कहना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है.दरअसल बीते साल लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबस रईस व्यक्ति एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.
मस्क ने 15 जून 20224 को किए एक ट्वीट में कहा था कि ईवीएम का इस्तेमाल खत्म कर देना चाहिए. इसके किसी इंसान या आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए हैक किया जा सकता है.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए बुलाई गए संवाददाता सम्मेलन में राजीव कुमार ने इन आरोपों पर जवाब दिए.मुख्य चुनाव आयुक्त ने हालांकि किसी व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया. लेकिन इशारे-इशारे में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक तकनीकविद हैं, जो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि वो जो बात कह रहे हैं, वह अमेरिका में तो हो सकता है, जहां अलग-अलग इलेक्ट्रानिक तरीके से मतदान कराया जा सकता है. वहां की मशीने इंटरनेट से जुड़ी रहती हैं. लेकिन भारत में ऐसा संभव नहीं है.
चुनाव आयोग ने कहा कि भारत के ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.उन्होंने कहा कि ईवीएम में कोई बग या वायरस नहीं है.उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कई बार यह कह चुका है कि इसे हैक नहीं किया सकता है. यह आरोप बेबुनियाद है.
क्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल
Written by: अमरीश कुमार त्रिवेदीबेहतर क्या है, हाथ से खाना या कांटा छुरी से? ज़ोहरान ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद
Written by: अपूर्व कृष्णअमेरिका गए राहुल गांधी के बयान पर फिर बवंडर, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
Edited by: श्वेता गुप्ता© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.