• Home/
  • अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप 'किसी भी दृष्टि से योग्य नहीं' हैं: बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप 'किसी भी दृष्टि से योग्य नहीं' हैं: बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप 'किसी भी दृष्टि से योग्य नहीं' हैं: बराक ओबामा
बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlights

  1. ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को 'भावानात्मक रूप से अस्थिर या असंयमित' बताया
  2. ओबामा ने याद दिलाया कि रिपब्लिकनों में उम्मीदवार चुनने को लेकर मतभेद थे
  3. ओबामा ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी जनता के कल्याण के लिए काम नहीं करेंगे
ऑरलैंडो: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर होते हुए उन्हें अगले सैन्य प्रमुख के पद के लिए 'किसी भी दृष्टि से योग्य नहीं होने ' और 'भावानात्मक रूप से अस्थिर या असंयमित' बताया है और अमेरिकी जनता को याद दिलाया है कि किस तरह खुद रिपब्लिकनों में राष्ट्रपति पद के लिए एक धूर्त व्यक्ति को अपना उम्मीदवार चुनने को लेकर मतभेद थे.

ओहायो के कोलंबस में एक रैली में ओबामा ने कहा, "राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप हर दृष्टि से अयोग्य हैं. सैन्य प्रमुख बनने के लिहाज से वह भावनात्मक रूप से अस्थिर हैं." उन्होंने कहा, "मेरी बात मत मानिए लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उन सदस्यों की बात तो मानिए जो फैसला लेने से पहले ऐसा कह रहे थे. कुछ कह रहे थे कि राजनीतिक रूप से उनका समर्थन करना सुविधाजनक है लेकिन फिर कुछ ने तय किया कि राजनीतिक रूप से उनका समर्थन करना असुविधाजनक है. वे बार बार मत बदलते रहे."

ओबामा ने आगे कहा, "लेकिन सोचिए कि उन्होंने शुरुआत में क्या कहा था. उन्होंने कहा था कि वह आदमी धूर्त है, कि इस पद के लिहाज से वह संयमित नहीं है. इस काम का उसे अनुभव नहीं है." ओबामा ने कहा कि यह मानना गलती होगी कि ट्रंप अमेरिकी जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे क्योंकि 70 वर्षीय इस कारोबारी के पास अपने पूरे जीवन में उन लोगों के लिए जरा भी वक्त नहीं था जो अमीर या सेलिब्रिटी नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनता को ऐसा राष्ट्रपति नहीं चाहिए जो लोगों के उत्पीड़न की सलाह देता है या देश में किसी धर्म विशेष पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on

और ख़बरें