• Home/
  • डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना संक्रमित होने के बाद चुनावी अभियान पर पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना संक्रमित होने के बाद चुनावी अभियान पर पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना संक्रमित होने के बाद चुनावी अभियान पर पड़ेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप.
वाशिंगटन: 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन मैनेजर ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप के चुनावी अभियान के कार्यक्रमों को वस्तुतः या तो स्थगित किया जाएगा या वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. ये फैसला ट्रंप के कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद लिया गया है. ट्रंप के कैंपेन मैनेजेर ने कहा, "राष्ट्रपति की भागीदारी से जुड़े सभी पूर्व घोषित अभियान कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किए जाएंगे या उन्हें स्थगित किया जा सकता है."

यह भी पढ़ें: बड़बोले ट्रंप को महामारी का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, कोरोना को लेकर पुराने दावों पर घिरे

कैंपेन मैनेजर ने एक बयान में कहा, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प से जुड़े कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, " कैंपेन के अन्य सभी कार्यक्रमों पर एक-एक कर फैसला लिया जाएगा और हम आने वाले दिनों में कोई भी प्रासंगिक घोषणा करेंगे." हालांकि उपराष्ट्रपति माइक पेंस चुनावी कैंपेन को जारी रखेंगे.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on

और ख़बरें