अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. मुकाबला रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)और डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच है. चुनाव से 4 महीने पहले शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. हमले के वक्त वो पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान शूटर ने 400 फीट की दूरी से AR-15 स्टाइल राइफल से कई राउंड फायरिंग की. ट्रंप (Donald Trump Assassination Attempt)की सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया. फायरिंग के दौरान एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूते हुए गुजरी थी. उनके कान से खून निकलती हुई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस हमले के बाद ट्रंप ने पहला इंटरव्यू दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे यहां नहीं रहना. मुझे तो मर जाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे भगवान ने बचा लिया."
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए मिल्वौकी जाते समय न्यूयॉर्क पोस्ट को इंटरव्यू दिया. हमले को याद करते हुए ट्रंप कहते हैं, "जब मुझ पर हमला हुआ, तब सबसे हैरानी वाली बात थी कि कैसे मैंने तुरंत अपना सिर घुमाया. मैंने अगर अवैध प्रवासियों पर एक बनाई गई एक चार्ट पढ़ने के लिए अपना सिर सही समय पर और सही दिशा में नहीं घुमाया होता, तो जान जा सकती थी. ये मेरी परफेक्ट टाइमिंग थी. वरना जो गोली मेरे कान को छूकर गई, वह आसानी से मेरी जान भी ले सकती थी."
ट्रंप की ओर बढ़ती गोली की फोटो खींच ली, जानें कौन है कमाल का फोटोग्राफर
डॉक्टरों ने बताया मेरा बचना चमत्कार जैसा
ट्रंप बताते हैं, "अस्पताल के डॉक्टर भी कह रहे थे कि उन्होंने ऐसा इससे पहले नहीं देखा. डॉक्टर इसे चमत्कार बता रहे हैं. मुझे यहां नहीं रहना चाहिए. मुझे मर जाना चाहिए था. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि भगवान ने ही मुझे बचा लिया है. लोग कह रहे हैं कि भगवान की कृपा से मैं अभी भी यहां हूं, वरना तो मुझे यहां नहीं होना था."
हमले की तस्वीरों पर भी बोले ट्रंप
इस दौरान ट्रंप ने हमले के दौरान की उन तस्वीरों पर भी बात की, जिसमें वे अपनी मुठ्ठी उठाते हुए अपना जोश दिखा रहे थे और उनकी कान से खून निकल रहा था. ये तस्वीरें नेशनल इंटरनेशनल मीडिया में छाई हुई हैं. इन तस्वीरों पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "ये अब तक देखी गई सबसे प्रतिष्ठित तस्वीरे हैं. ये एक रियल फोटो है. जिसमें मैं नहीं मरा. आमतौर पर आपको एक रियल फोटो पाने के लिए मरना पड़ता है."
जूते खुलने का भी सुनाया वाकया
ट्रंप ने बताया कि वह फायरिंग के बाद रैली में स्पीच देना जारी रखना चाहते थे, लेकिन उनकी सीक्रेट सर्विस ने ऐसा करने से रोका. सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने बताया कि ऐसा करना सुरक्षित नहीं होगा. उन्होंने मुझे अस्पताल ले जाने पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा, "फायरिंग के दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने मुझे घेर लिया था. इस दौरान मेरे जूते दबने से खुल गए." हमले के दौरान के एक वीडियो में ट्रंप को एजेंट्स से कहते सुना जा सकता है, "रुको. मैं अपने जूते लेना चाहता हूं."
डोनाल्ड ट्रंप को बचाने वाली सीक्रेट सर्विस क्या है? जानें किन-किन लोगों की करते है सुरक्षा
ट्रंप ने बताया सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने कैसे बचाई जान
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की चुस्ती और साहसिक काम के लिए उनकी तारीफ की. ट्रंप ने कहा, "सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को आंखों के ठीक बीच में गोली मारकर ढेर किया. हमलावर स्टेज से करीब 130 गज की दूरी पर स्थित एक बिल्डिंग की छत पर बैठा था. ट्रंप कहते हैं, "ये शानदार काम था. ऐसा निशाना हम सभी के लिए अवास्तविक है." उन्होंने कहा, "सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स मुझे कवर करते हुए पोडियम के नीचे बैठाए हुए थे."
रैली में आए लोगों में गज़ब की क्षमता
ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान रैली में आए लोगों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "फायरिंग के दौरान करीब 55 हजार लोगों का शांत रहना हिम्मत बनाए रखना... ये काबिलेतारीफ है." ट्रंप कहते हैं, "बहुत सी जगहों पर खासकर फुटबॉल मैच के दौरान एक-एक शॉट पर लोग चिल्लाने लगते हैं. लेकिन फायरिंग में इन लोगों ने पैनिक नहीं किया. इसके लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं. मैं इन लोगों से प्यार करता हूं. ये बहुत अच्छे लोग हैं."
यही है वो चार्ट, जिसने बचाई जान! खुद ट्रंप ने बताई उस पल की पूरी कहानी
ट्रंप ने बाइडेन को सराहा
इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, "हमले के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान बाइडेन ने कॉल करके हालचाल लिया था. मुझे ये अच्छा लगा."
बता दें कि ट्रंप पर हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेशनल सिक्योरिटी को रिव्यू कराने का आदेश दिया है, जिससे पता चल सके कि असल में कहा चूक हुई थी.
गांधी, इंदिरा, बेनजीर भुट्टो से लेकर डोनाल्ड ट्रंप... कौन-कौन से थे वे हथियार, जिनसे हुआ वार
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्माअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें ट्रंप दुनिया के सामने रेसलिंग रिंग में विंस का हेड शेव करते नजर आ रहे हैं.
सीनेटर मार्को रुबियो को अगले अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने भारत का समर्थन करने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिससे रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में खतरे की घंटी बज गई थी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे".
अमेरिकी आम चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन करने वालीं अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने खुलासा किया कि उनका परिवार अब संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं रहता है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पोती काई ट्रंप ने अपने दादा की चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के बाद रात में अपने परिवार के जश्न के दृश्य साझा किए हैं. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) के साथ ट्रंप परिवार की तस्वीर भी शेयर की है. 17 साल की काई ट्रंप यूट्यूब व्लॉगर हैं. उनके 1,78,000 सब्सक्राइबर हैं. वे अपने जीवन के विभिन्न पलों को पोस्ट करती रहती हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर अपने विचार साझा किए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी है. एपी के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि "डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद गुरुवार (7 नवंबर) को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से पुतिन को फोन किया था".
बिटकॉइन (Bitcoin) रविवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके पीछे कारण यह है कि व्यापारियों का अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की व्हाइट हाउस में वापसी क्रिप्टोकरेंसी के लिए अच्छी होगी. डिजिटल मुद्रा ने अपने इतिहास में पहली बार दोपहर 12:00 बजे के तुरंत बाद 80,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 से अधिक वोट की जरूरत होती है. ट्रंप को अब तक 312 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं.