• Home/
  • "मेरी जिंदगी भगवान ने एक खास मकसद से बचाई है", विक्ट्री स्पीच में ट्रंप

"मेरी जिंदगी भगवान ने एक खास मकसद से बचाई है", विक्ट्री स्पीच में ट्रंप

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में किया खुद पर हमले का जिक्र.
दिल्ली: 

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति (US President Election Donald Trump) बनने जा रहे हैं. उनकी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत के 270 के आंकड़े को छू चुकी है. कमला हैरिस को पछाड़ते हुए वह काफी आगे निकल चुके हैं. उन्होंने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-LIVE: अमेरिका में चल गया 'ट्रंप कार्ड', PM मोदी ने 'दोस्त' को दी बधाई

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने कहा था कि भगवान ने किसी खास मकसद से उनकी जिंदगी बचाई है और यह मकसद था अपने देश को बचाना और अमेरिका को महान बनाना. 

ट्रंप ने कहा," हम इस मिशन को पूरा करेंगे. यह काम आसान नहीं है, लेकिन मैं इसके लिए जी जान एक कर दूंगा. यह दुनिया की सबसे अहम जॉब है. मैं अपने पहले टर्म की तरह अपने वादों को पूरा करूंगा. मुझे इससे कोई नहीं रोक सकता है. मैं अमेरिका को फिर से एक ताकतवर, सौहार्दपूर्ण  मुल्क बनाऊंगा. यह सबसे बढ़िया जॉब है. इसके जैसी कोई और जॉब नहीं है. मुझे अपनी बात आपके सामने रखने से कोई नहीं रोक पाएगा."

जब चुनाव अभियान में बाल-बाल बचे थे ट्रंप

अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान फायरिंग की गई थी. उन्होंने अपना भाषण शुरू किया ही था, तभी फायरिंग हुई और एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. इस घटना के कई वीडियो क्लिप भी सामने आए थे, जिसमें दिखाया गया था कि शूटिंग के तुरंत बाद ट्रंप को कैसे उनके सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने घेर लिया. बता दें कि इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे.  गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

विक्ट्री स्पीच में ट्रंप की खास कसम

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में हर दिन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ना जारी रखने की कसम खाते हुए देश को "स्वर्ण युग" में ले जाने का वादा किया. मंच पर उनके साथ उनका परिवार मौजूद रहा.जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप,बच्चे और साथ ही उनके साथी जेडी वेंस और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी मौजूद रहे.

Share this story on

और ख़बरें