
डेमोक्रेट पार्टी की वरिष्ठ नेता नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष बन गई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेलोसी (78) एकमात्र महिला हैं, जो एक बार फिर इस पद पर काबिज हुई हैं. वह इससे पहले 2007 से 2011 तक यह पद संभाल चुकी हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नैंसी पेलोसी को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की जरूरत पर जोर दिया.
पेंटागन की शीर्ष प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, चार्ल्स ई. समर्स बनेंगे नए हेड
सीएनएन के मुताबिक, पेलोसी ने रिपब्लिकन के उम्मीदवार केविन मैक्कार्थी को हराया. पेलोसी को कुल 430 में से 220 वोट मिले.
उन्होंने यह भी कहा कि बीते सप्ताह उन्हें जिस तरह का समर्थन मिला है, उससे पहले उन्हें इस तरह का समर्थन कभी नहीं मिला।
Tune in as Members of Congress & their families participate in our ceremonial swearing-in. https://t.co/OURbZmgCCz
— Nancy Pelosi (@SpeakerPelosi) January 3, 2019
पेलोसी ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि सदन अमेरिका का वह टाउन हॉल होना चाहिए, जहां लोगों की आवाज सुनाई जाए.
उन्होंने कहा कि वह दो दलीय व्यवस्था में फिर से रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं.
VIDEO: क्या अमेरिका-पाकिस्तान के दोस्ती के दिन पूरे हुए ?
दम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singhकौन हैं गजाला हाशमी, अमेरिका के वर्जीनिया में चुनी गईं लेफ्टिनेंट गवर्नर
Written by: तिलकराजभारत से कितना अलग होता है अमेरिका का मेयर चुनाव? क्या होती हैं पावर, जानें हर सवाल का जवाब
Written by: मुकेश बौड़ाईजोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.
Zohran Mamdani vs Donald Trump: न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को सीधे चुनौती दी है.
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है. वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा.
जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं.
बिहार-यूपी के गांवों से निकलकर आज अपनी वैश्विक पहचान बना चुके छठ पर्व की भावना और बिहार विधानसभा चुनाव पर रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठक की टिप्पणी.
LIVE: बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर बीजेपी सांसद के बेटे को मारने की धमकी दी है.
गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रोहतास में10 जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आज की बैठक सिर्फ नेताओं की नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं की है जो चुनाव जीतने की असली ताकत हैं.

