• Home/
  • US Election 2024 Result LIVE: 50 राज्य, 538 सीटें, ट्रंप-कमला के बीच कांटे की टक्‍कर, कहां कौन आगे, देखें फुल लिस्ट

US Election 2024 Result LIVE: 50 राज्य, 538 सीटें, ट्रंप-कमला के बीच कांटे की टक्‍कर, कहां कौन आगे, देखें फुल लिस्ट

अमेरिका का ऐतिहासिक चुनाव

अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे. यूएस में ट्रंप कार्ड चल गया है. डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली. अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है. इसमें कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं. यहां भी डोनाल्‍ड ट्रंप की आंधी देखने को मिली. चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है, जो ट्रंप ने छू लिया है. ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में कहा, 'हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा. यह अमेरिका का स्वर्णकाल है. हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे. नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे.' 

बहुमत पाकर भी कुर्सी से दूर रह सकते हैं ट्रंप, जानें कैसे 

राज्‍यसीटेंआगे/जीते
अलबामा9डोनाल्‍ड ट्रंप
अलास्का3डोनाल्‍ड ट्रंप
एरिजोना8डोनाल्‍ड ट्रंप
अरकंसास6डोनाल्‍ड ट्रंप
कैलिफोर्निया54कमला हैरिस
कोलोरॉडो10कमला हैरिस
कनेक्टीकट8डोनाल्‍ड ट्रंप
डेलावेयर3कमला हैरिस
डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (राज्य नहीं है)3कमला हैरिस
फ्लोरिडा25डोनाल्‍ड ट्रंप
जॉर्जिया13डोनाल्‍ड ट्रंप
हवाई4कमला हैरिस
इडाहो4डोनाल्‍ड ट्रंप
एलिनोएस22कमला हैरिस
इंडियाना12डोनाल्‍ड ट्रंप
आईओवा7डोनाल्‍ड ट्रंप
कंसास6डोनाल्‍ड ट्रंप
केंटुकी8कमला हैरिस
लुइसियाना9डोनाल्‍ड ट्रंप
मैंनी4कमला हैरिस
मेरीलैंड10कमला हैरिस
मैसाचुसेट्स12कमला हैरिस
मिशिगन18कमला हैरिस
मिनेसोटा10डोनाल्‍ड ट्रंप
मिसीसिपी7डोनाल्‍ड ट्रंप
मिसौरी11डोनाल्‍ड ट्रंप
मोंटाना3डोनाल्‍ड ट्रंप
नेब्रास्का5कमला हैरिस
नेवादा4डोनाल्‍ड ट्रंप
न्यू हैंपशर4कमला हैरिस
न्यू जर्सी15कमला हैरिस
न्यू मैक्सिको5कमला हैरिस
न्यूयॉर्क33कमला हैरिस
नॉर्थ कैरोलिना14कमला हैरिस
नॉर्थ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंप
ओहायो21डोनाल्‍ड ट्रंप
ओक्लाहामा8डोनाल्‍ड ट्रंप
ऑरेगॉन7कमला हैरिस
पेंसिलवेनिया23डोनाल्‍ड ट्रंप
रोड आइलैंड4कमला हैरिस
साउथ कैरोलिना8डोनाल्‍ड ट्रंप
साउथ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंप
टेन्नेस्सी11डोनाल्‍ड ट्रंप
टेक्सस32डोनाल्‍ड ट्रंप
उटाह5डोनाल्‍ड ट्रंप
वर्माउंट3कमला हैरिस
वर्जीनिया13कमला हैरिस 
वॉशिंगटन11कमला हैरिस
वेस्ट वर्जीनिया5डोनाल्‍ड ट्रंप
विस्कोंसिन5डोनाल्‍ड ट्रंप
व्योमिंग3डोनाल्‍ड ट्रंप
कुल मत538बहुमत का आंकड़ा- 270

क्‍या है निर्वाचक मंडल, जो चुनेगा अमेरिका का राष्‍ट्रपति, आसान भाषा में समझिए

इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.

Share this story on

और ख़बरें