• Home/
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को कितनी मिलेगी सैलरी, पूरा ब्रेकअप देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को कितनी मिलेगी सैलरी, पूरा ब्रेकअप देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को कितनी मिलेगी सैलरी, पूरा ब्रेकअप देखिए
डोनाल्ड ट्रंप का सैलरी पैकेज जानिए.
दिल्ली: 

अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप को नया राष्ट्रपति चुन लिया है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं. इस बीच सबके मन में ये सवाल जरूर होगा कि दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति को आखिर तनख्वाह (Donald Trump Salary Package) कितनी मिलती है. ट्रंप अमेरिका को संभालने के बदले कितनी सैलरी पाएंगे. तो बता दें कि ट्रंप को मिलने वाली सैलरी तो तगड़ी होगी ही साथ ही उन्हें अलाउंस मिलेगा वो अलग.

ये भी पढ़ें-ट्रंप ने मस्क को बगल में बिठाया और जेलेंस्की को लगा दिया फोन, आखिर 25 मिनट हुई क्या बात?

इन अलाउंस में रहना, एयर फ़ोर्स वन और मरीन वन का एक्सेज, बख्तरबंद लिमोसिन का एक बेड़ा और चौबीसों घंटे सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी भी शामिल है. इन अलाउंस को मिलाकर ट्रंप का पैकेज करीब 569,000 डॉलर सालाना होगा.

डोनाल्ड ट्रंप का सैलरी ब्रेकअप 

राष्ट्रपति के सैलरी पैकेज में मुआवजे के साथ ही अलाउंस और नॉन सैलरी बैनिफिट की एक सीरीज शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप की बेसिक सालाना सैलरी 400,000 डॉलर होगी. सैलरी का ये फिगर साल 2001 में कांग्रेस ने सेट किया था, जिसमें अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

राष्ट्रपति की सालाना सैलरी और एक्स्ट्रा अलाउंस जानिए

हर साल 50,000 डॉलर का एक्स्ट्रा एक्सपेंस अलाउंस,100,000 डॉलर नॉन टैक्सए ट्रैबल अकाउंट और एंटरटेनमेंट के लिए 19,000 डॉलर का भुगतान किया जाता है.व्हाइट हाउस की साज-सज्जा के लिए राष्ट्रपति को 100,000 डॉलर और ट्रैवल अलाउंस 100,000 डॉलर दिए जाते हैं.

साल 2001 से अब नहीं बढ़ी अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी

साल 1789 के बीच, जब जॉर्ज वाशिंगटन दफ्तर पहुंचे तब से अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी में पांच बार ही इजाफा हुआ है. आखिरी बार सैलरी में बढ़ोतरी साल 2001 में हुई थी. उस समय कांग्रेस ने राष्ट्रपति की सैलरी को दोगुना कर दिया था. जॉर्ज डब्ल्यू बुश पदभार संभालने के बाद सैलरी बढ़ोतरी का फायदा लेने वाले पहले राष्ट्रपति थे. इसके बाद कुल सैलरी पैकेज 569,000 तक पहुंच गया. बेसिक सैलरी सालाना 4 लाख डॉलर है. 
 

Share this story on

और ख़बरें