• Home/
  • अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में नतीजा 'ऐतिहासिक' बराबरी पर

अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में नतीजा 'ऐतिहासिक' बराबरी पर

Highlights

  1. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यू हैम्पशायर राज्य के डिक्सविले नॉच कस्बे में हुए मतदान में नतीजे बराबरी पर आ गए हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को बराबर वोट मिले हैं।
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यू हैम्पशायर राज्य के डिक्सविले नॉच कस्बे में हुए मतदान में नतीजे बराबरी पर आ गए हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को बराबर वोट मिले हैं।

'सीएनएन' के अनुसार, न्यू हैम्पशायर राज्य के पूर्वोत्तर छोर पर स्थित डिक्सविले नॉच कस्बे में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मध्यरात्रि को मतदान हुआ, जिसमें ओबामा और रोमनी दोनों को यहां पांच-पांच वोट मिले हैं। यहां वर्ष 1960 से ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दिन मध्यरात्रि को वोट डलता आ रहा है।

कस्बे के क्लर्क डिक इरविन ने नतीजे को अप्रत्याशित बताया है। इस छोटे से कस्बे में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लोगों का रुझान पहली बार सामने आया है, जिसकी वजह से यह राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है।

डिक्सविले नॉच में जबसे पहले मतदान की परम्परा शुरू हुई है, यहां 100 प्रतिशत मतदान होता आ रहा है। न्यू हैम्पशायर के मतदान कानून के अनुसार, यदि सभी पंजीकृत मतदाता आधिकारिक रूप से अपना वोट डाल देते हैं तो मतदान केंद्र बंद किया जा सकता है। यहां 10 पंजीकृत मतदाताओं के वोट डालने के कुछ बाद मध्यरात्रि को ही मतगणना हो गई।

न्यू हैम्पशायर के एक अन्य छोटे शहर हैर्ट्स लोकेशन ने भी वर्ष 1940 के बाद मध्यरात्रि में मतदान की प्रक्रिया शुरू की। वहां ओबामा को 23 और रोमनी को नौ मत मिले।

Share this story on

और ख़बरें