• Home/
  • अमेरिका चुनाव: ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहीं, कानूनी चुनौती के लिए तैयार बाइडेन, 10 बातें

अमेरिका चुनाव: ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहीं, कानूनी चुनौती के लिए तैयार बाइडेन, 10 बातें

अमेरिका चुनाव: ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कहीं, कानूनी चुनौती के लिए तैयार बाइडेन, 10 बातें
डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया
  1. व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा, "चुनाव परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं. हम इस चुनाव को जीतने के लिए तैयार हो रहे हैं.जीत के उल्लास में बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं." ट्रम्प ने कहा, "हम जीतने जा रहे हैं."
  2. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, "यह अमेरिकी जनता के साथ एक तरह का धोखा है. हम चुनाव जीतने को हैं, स्पष्ट रूप से कहें तो हम चुनाव जीत चुके हैं. अब हमारा लक्ष्य देश की अखंडता सुनिश्चित करना है.हम अब वोटिंग रोकने के लिए यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं."
  3. उन्होंने कहा, "हम सभी मतदान को रोकना चाहते हैं," हम उन्हें सुबह 4 बजे तक किसी भी मतपत्र को खोजने और उन्हें सूची में शामिल नहीं करने देना चाहते, जहां तक ​​मेरा सवाल है, हम पहले ही जीत चुके हैं."
  4. जो बाइडेन के खेमे ने इस पर प्रतिक्रिया देत हुए वोटिंग रोकने की मांग को 'अभूतपूर्व' करार दिया. बाइडेन खेमे की ओर कहा गया कि उनकी लीगल टीम इस मामले का 'कोर्ट में मुकाबला करने' को तैयार है. 
  5. बाइडेन की ओर कहा गया, 'वोटिंग नहीं रोक जाएगी. यह तब तक जारी रहेगी जब तक हर वोट की गितनी नहीं हो जाती.'
  6. जो बाइडेन ने अपने गृहराज्‍य डेलावेयर में भाषण में कहा, 'हमें विश्‍वास है कि हम जीत की राह पर हैं.'
  7. ट्रंप ने फ्लोरिडा और टेक्सस में बहुत ही कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. प्रोजेक्शन्स के मुताबिक, ट्रंप को इंडियाना के अलावा ओक्लाहोमा और केंटकी में जीत मिली. वहीं जो बाइडेन ने वरमॉन्ट के अलावा मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया राज्य जीत लिया है. 
  8. जो बाइडेन को कुल 18 राज्यों में जीत मिलती दिख रही है, जिसमें उनके गृहराज्य डेलावेयर सहित न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी शामिल है. बाइडेन को जहां-जहां जीत मिली है, वहां 2016 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी जीत मिली थी.
  9. अमेरिका में सभी की नजरें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं, कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच सर्वाधिक 10 करोड़ से अधिक अमेरिकी, पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं .
  10. अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत दर्ज की है. 

Share this story on

और ख़बरें