
अमेरिका में जो बाइ़डेन की सत्ता चली गई है अब डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति (US President Donald Trump) होंगे. लेकिन ये बात अगर किसी को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है तो वह हैं यूक्रेन को. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीरी जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ट्रंप के सत्ता में आने से परेशान नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की का परेशान होना तो लाजमी है, उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि अमेरिका कहीं यूक्रेन को मिलने की वाली सैन्य और आर्थिक मदद रोक न दे. अब तक जो बाइडेन प्रशासन रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध के लिए उनकी मदद कर रहा था.
ये भी पढ़ें-बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में जीतने पर उनको बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से यूक्रेन में शांति बहाली होगी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप से बातचीत में दोनों देशों के आपसी सहयोग पर भी जोर दिया. वहीं अगर ट्रंप के पिछले बयानों को देखा जाए तो उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए विवादित जगहों को रूस को सौंप देने का भी सुझाव दिया था.
I had an excellent call with President @realDonaldTrump and congratulated him on his historic landslide victory—his tremendous campaign made this result possible. I praised his family and team for their great work.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 6, 2024
We agreed to maintain close dialogue and advance our…
डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से यूक्रेन को मिलने वाली मदद को लेकर बाइडेन सरकार पर हमलावर रहे हैं, उससे तो जेलेंस्की की चिंता लाजमी है. ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार ये बात कही कि बाइडेन सरकार अमेरिका के लोगों के टैक्स का पैसा उन लोगों के बजाय दूसरे देशों की मदद पर खर्च कर रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने तो जेलेंस्की को शानदार सेल्समैन तक कह दिया था. क्यों कि वह बार-बार अमेरिका में आकर 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं.
ट्रंप सरकार में उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने भी कुछ समय पहले एक बयान में कहा था कि उनको यूक्रेन के भाग्य की परवाह नहीं है. ट्रंप और जेडी वेंस के बयानों के बाद जेलेंस्की की चिंता को लाजमी है. ट्रंप बार-बार रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने की बात जो करते रहे हैं.
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar SinghDonald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.
NDTV के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल के 'Walk The Talk' प्रोग्राम में ग्लोबल इंवेस्टर और लेखक रुचिर शर्मा ने लंबी बातचीत की है. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश आ रहा है. आने वाले समय में वर्ल्ड इकोनॉमी को एआई ड्राइव करेगी.
जोहरान ममदानी की पहली विक्ट्री स्पीच में भी उनकी भारतीय जड़ें नजर आईं, जिसमें उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया. जब मंच से उतरे तो ‘धूम मचा ले’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था.
1964 में हैदराबाद में जिया हाशमी और तनवीर हाशमी के घर गजाला का जन्म हुआ था. शुरुआती कुछ साल गजाला अपने नाना के घर मालकपेट में रहीं. गजाला जब सिर्फ 4 साल की थी, तभी अपने बड़े भाई के साथ अमेरिका आ गई थीं.
NYC Mayor Election Zohran Mamdani: अमेरिका में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि अमेरिका में ये चुनाव कैसे होते हैं.
Zohran Mamdani Wife Rama Duwaji: न्यूयॉर्क मेयर पर जोहरान ममदानी की जीत के पीछे उनकी पत्नी रामा दुवाजी की भी अहम भूमिका बताई जा रही है. डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने पति के कंपेन में बड़ा योगदान दिया.
Zohran Mamdani vs Donald Trump: न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को सीधे चुनौती दी है.
US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है. वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा.
जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं.
बिहार-यूपी के गांवों से निकलकर आज अपनी वैश्विक पहचान बना चुके छठ पर्व की भावना और बिहार विधानसभा चुनाव पर रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठक की टिप्पणी.

