प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. हर तरफ सिर्फ कोरोना का कहर नजर आ रहा है. हर घर में लोग इस से जूझते नजर आ रहे हैं. कई लोगों की सांसे इस से लड़ते लड़ते थम जा रही हैं. एक ही घर में दो-दो, तीन-तीन लोगों की मौत हो जा रही है, किसी को कुछ नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर क्या होगा वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट का मंजर इस विभीषिका को बताता है घाट पर सुबह से शवों की लंबी कतार लगी हुई है. दर्जनों चिताएं एक साथ जलाई जा रही हैं, तो दर्जनों लाशें अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.
हरिश्चंद्र घाट पर शव जलाने के 2 तरीके हैं, एक तो बिजली से और दूसरा लकड़ी से. लेकिन इन दोनों स्थानों पर लाशों की लंबी लाइन लगी हुई है. एक शव जलाने के लिए कम से कम 7 से 8 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. स्थिति इस कदर भयावह होती जा रही है कि कोरोना की डेड बॉडी को उनके परिजन जलाने का ठेका देकर घर चले जा रहे हैं. श्मशान घाट पर लाश जलाने के लिए लकड़िया भी कम पड़ने लगी है.
12 महीने में पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ की 'ज़रूरत' : Pfizer प्रमुख
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का भी यही हाल है. वहां भी शवों की लंबी कतार लगी है लोग अपनी बारी के इंतजार में बैठे हैं यह हाल तब है जब कोविड पेशेंट हरिश्चंद्र घाट पर जा रहे हैं. बावजूद इसके बहुत लोग इधर भी आ जा रहे हैं.
हरिद्वार के कुंभ मेले में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, एक अखाड़े ने किया हटने का फैसला
बता दें, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22439 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई जोकि अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, इस घातक वायरस से 104 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 26 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा, कानपुर नगर में 10 तथा प्रयागराज और वाराणसी में छह-छह मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना के सारे लक्षण लेकिन RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में डर है. महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में भी केस बढ़ने लगे हैं. तो कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. हमें एक बार फिर ज़िम्मेदारी से पेश आना है. सावधानी रखें, सतर्क रहें और कोरोना को एक बार फिर हरा दें...क्योंकि कोरोना का ये वेरिएंट उतना ताकतवर नहीं है.
कोविड-19 के मौजूदा वेरिएंट को कम गंभीर माना जा रहा है, लेकिन बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी और जागरूकता जरूरी है. खासकर, कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
हाल के हफ्तों में एशिया में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है, जिसमें हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. आइए ऐसे में जानते हैं, क्या है भारत की स्थिति.
Covid-19 Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि देश में कोविड समेत श्वसन वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रणाली है, जो एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के जरिए देश में मौजूद है.
Coronavirus Cases In India: भारत में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 56, केरल में 69 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं.
Covid-19 cases rise in India: सिंगापुर में बढ़ते अस्पताल में भर्ती होने और हांगकांग में मौतों की रिपोर्ट के साथ, वैरिएंट वैश्विक स्तर पर कड़ी जांच के दायरे में है. हालांकि भारत की मौजूदा कोविड स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.