India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • Coronavirus : भारत में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.81 फीसदी
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

Coronavirus : भारत में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.81 फीसदी

Coronavirus : भारत में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.81 फीसदी
Covid-19 Cases: संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत
नई दिल्ली: 

Covid Cases In India : कोरोना ने पूरी दुनिया में किस कदर कहर बरपाया, इससे अब हर कोई वाकिफ हो चुका है. बीते दिनों चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भी भारत समेत दुनियाभर की सिरदर्दी बढ़ा दी थी. इस बीच भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,639 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,842 पर बरकरार है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,740 हो गई है. वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,842 दर्ज की गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.4 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : "ई-कचरा को ठीक से व्यवस्थित नहीं किया तो..." : मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : पेपर लीक के बाद गुजरात में जूनियर क्लर्क पद पर भर्ती के लिए आज होने वाली परीक्षा रद्द

Share this story on

Coronavirus : भारत में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.81 फीसदी

न्यूज़रूम से