
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,548 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में बीते दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 28 हजार लोगों को COVID-19 टीके लगाए गए, इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 9000 नए केस दर्ज हुए हैं और 60 लोगों की मौत हुई. संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार एहतियाती कदम उठा रही है.
Here are LIVE Updates on Coronavirus Updates in Hindi:
यहां IDH जयपुर (SMS Hospital) पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। #COVID19Vaccinepic.twitter.com/jbKldOXuUF
- Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2021
कोरोना काल में बिजनेस ठप, 2 करोड़ का हुआ घाटा, अब कर रहा ये काम, वायरल Video देख पसीज उठेगा दिल
Written by: संज्ञा सिंहनई रिसर्च का दावा ! कोविड से इंफेक्टेड पिता के बच्चों के दिमाग और व्यवहार पर पड़ सकता है असर
Edited by: सुभाषिनी त्रिपाठीअमेरिका और ब्रिटेन में तेजी से बढ़ा कोरोना का XFG 'स्ट्रेटस' वैरिएंट, WHO ने बताया यह कितना डरावना
Edited by: Ashutosh Kumar Singhक्या आप भी बार-बार हाथ धोते हैं? यह आदत नहीं, दिमाग की एक बीमारी का है खतरनाक संकेत !
Written by: सुभाषिनी त्रिपाठीवैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.
आप उन लोगों में से हैं जो दिन में कई बार, बिना किसी खास वजह के, अपने हाथ धोते रहते हैं, तो हो सकता है यह सिर्फ सफाई पसंद होने की निशानी न हो, बल्कि दिमाग से जुड़ी कोई समस्या हो....
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गया.'
कर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
