India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले- वैक्सीन से डरें नहीं

Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले- वैक्सीन से डरें नहीं

Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले- वैक्सीन से डरें नहीं
Coronavirus Cases in India: भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,548 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.  

दिल्ली में बीते दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है. दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 28 हजार लोगों को COVID-19 टीके लगाए गए, इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए. 

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 9000 नए केस दर्ज हुए हैं और 60 लोगों की मौत हुई. संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार एहतियाती कदम उठा रही है. 

Here are LIVE Updates on Coronavirus Updates in Hindi​: 

Mar 05, 2021
07:01 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 209 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 209 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 5,75,921 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, राज्य में एक और मरीज की मौत हो जाने के साथ ही इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,273 लोगों की जान चली गई है.

Share this story on

Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, बोले- वैक्सीन से डरें नहीं

न्यूज़रूम से