Coronavirus Lockdown: प्रवासी मजदूरों के 15 युवाओं के एक ग्रुप ने लगभग महानगरी मुंबई से बिहार के दरभंगा जिले में स्थित अपने गांव तक की करीब 2 हजार किमी का यात्रा साइकिल से शुरू की है. इन मजदूरों का कहना है कि वे इस लंबी और मुश्किल यात्रा पर इसलिए जा रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown)के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers)को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार की विशेष ट्रेन में नहीं बैठ पाए. मुंबई के सांताक्रूज से लोग बुधवार तड़के 3 बजे साइकिल से अपने 'मुश्किल मिशन' पर रवाना हुए. निकले, इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई दिन लग जाएंगे. करीब 20 लोगों के एक ग्रुप भी नवी मुंबई के घनसोली से महाराष्ट्र के बुलडाना में अपने गांव तक पैदल जा रहा है. इस ग्रुप में में छोटे बच्चे और सात महीने की गर्भवती महिला शामिल है.
NDTV ने साइकिल से बिहार अपने गांव लौट रहे इन युवाओं के ग्रुप से बातचीत की. यह पूछे जाने पर कि वे विशेष ट्रेनों से क्यों नहीं जा रहे, इन युवाओं में से एक ने कहा, "वे लंबे समय से ऐसी बातें के बारे में केवल कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें 14 तारीख के बाद घर भेज दिया जाएगा. अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं हुआ है, हमने इस बारे में कुछ नहीं सुना है. 45 दिन हो चुके हैं."यात्रा के दौरान ये युवा कई राज्यों की सड़कों और हाईवे से होकर गुजरेंगे. उन्हें पूरी सावधानी बरतनी होगी, इस दौरान पुलिस का गुस्सा, भीषण गर्मी और भोजन की समस्या का भी इन्हें सामना करना पड़ सकता है. साइकिल के कैरियर में कुछ कपड़े और स्टील की प्लेटों के अलावा ये खाने के लिए ड्राय फूड भी लेकर जा रहे हैं.
NDTV ने करीब 20 लोगों के एक ग्रुप को भी देखा जो नवी मुंबई के घनसोली से महाराष्ट्र के बुलडाना में अपने गांव तक पैदल जा रहा है. इस ग्रुप में में छोटे बच्चे और सात महीने की गर्भवती महिला शामिल हैं. पैदल यात्रा पर जा रहे इन सभी लोगों के पास काफी कम पैसे और भोजन है. गौरतलब है कि जब 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की तो हजारों प्रवासी श्रमिक उन शहरों में फंस गए जहां वे मजदूरी या कोई अन्य काम करके जीवनयापन करते हैं. कमाई एकदम से बंद होने या कम होने के कारण इनमें से कई लोगों ने घर छोड़ने का फैसला किया. कोई परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण इनमें से कई तो सैकड़ों किमी तक चले. इनमें से ज्यादातर के पास पर्याप्त खाना या पानी भी नहीं था, यात्रा के दौरान इन लोगों में से कई के बच्चे भी साथ थे. पिछले शुक्रवार को सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे इन मजदूरों को विशेष ट्रेन के जरिये घर पहुंचाने का ऐलान किया था. इसके लिए विशेष ट्रेने भी चलाई गई हैं.
Coronavirus से लड़ने के लिए नौसेना ने तैयार की ये स्पेशल गन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
Reported by: राजीव रंजन, Edited by: राहुल सिंहCoronavirus: मध्य प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ले रही 'भूतों' की मदद
Reported by: भाषालॉकडाउन में हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म, माता-पिता ने बेटे का नाम रखा COVID, बेटी का Corona
Reported by: भाषा, Written by: मोहित चतुर्वेदीकर्नाटक सरकार ने कहा कि अगर राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होगी तो वह कानून - व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Mutated Coronavirus Strain: दूसरे वायरस की तरह कोविड भी म्यूटेट करता और अब तक आप इसके कई वेरिएंट देखे जा चुके हैं.
Manipur: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. मौजूदा हालात मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी बाद बदले हैं.
वर्तमान में भारत के हजारों लोग कोरोना से पीड़ित है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वायरस से इंसानों को कब छुटकारा मिलेगा और क्या हर वायरस खतरनाक होता है?
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं, कि 'क्या कोविड लौट आया है? आज हम इस बारे में विस्तार से जानेंगे डॉक्टर संदीप नायर से जानेंगे.
पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग हाथ साफ रखें, मास्क पहने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करने को कहा गया है.